खाँसीरप के फ़ायदे | सुखी-गीली हर तरह की खाँसी का बेजोड़ कफ़ सिरप

आजकल ठण्ड के मौसम में अधिकतर लोगों को खाँसते हुए देखा जा सका है. तरह-तरह का सिरप पीने से भी खाँसी जल्दी ठीक नहीं होती है. आज मैं एक ऐसे सिरप का रिव्यु कर रहा हूँ जो हर तरह को दूर करने में बेजोड़ है, खांसी चाहे सुखी हो या बलगमी. तो आईये जानते हैं इसका नुस्खा यानि कि कम्पोजीशन, इसके फायदे और इस्तेमाल के बारे में सबकुछ डिटेल में –


दोस्तों, इसका नाम है खाँसीरप जो कि न्यू शमा लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नाम की यूनानी कंपनी का प्रोडक्ट है.
तो आईये सबसे पहले जानते हैं इसका नुस्खा यानि कि कम्पोजीशन –
इसके कम्पोजीशन की बात करूँ तो इसे
अस्लूस्सुस(मुलेठी, यष्टिमधु)
आबेरेशम मुक़र्रज़(रेशम )
अजवायन देसी
बादीयान(सौंफ़)
बिहीदाना(अनार बीज)
गुले गावज़बाँ(गोजिव्हा फूल)
इसबगोल मुस्सलम(इसबगोल साबुत)
परसियोशां(हँसराज)
सपिस्तान(लिसोढ़ा)
तुख्म-ए-खतमी(खत्मी के बीज)
उनाब(जंगल बेर)
तुख्म-ए-कटान(अलसी के बीज)
बर्ग-ए-गावज़बाँ(पत्थरचूर के पत्ते)
शक्कर सुर्ख(गुड़)
क़न्द सफ़ेद(चीनी, शक्कर) और आबे खालिस(शुद्ध जल) के मिश्रण से बनाया गया है.


खाँसीरप का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका
दो स्पून रोज़ दो से तीन बार तक गुनगुने पानी से लेना चाहिए. बच्चों को भी डोज़ कम कर एक टी स्पून दो-तीन बार तक दे सकते हैं.


खाँसीरप के फायदे
सुखी खाँसी हो, या फिर बलगमी खाँसी दोनों तरह की खाँसी में यह अच्छा काम करता है. फेफड़े में जमे हुए कफ़ को पिघलाकर निकाल देता है.
सिने की जकड़न को दूर करता है, साँस की तकलीफ को दूर करता है.
एलर्जी की वजह से होने वाली खाँसी, काली खाँसी या हुपिंग कफ़ में भी असरदार
जहाँ पर दुसरे कफ़ सिरप भी असर नहीं कर रहे हों, वहां भी यह काम करता है.
अगर किसी की खाँसी ठीक नहीं हो रही हो तो इसका यूज़ करते हुए साथ में योगराज गुग्गुल भी दो-दो गोली रोज़ तीन बार गर्म पानी से लेने से जल्दी लाभ होता है ऐसा मेरे अनुभव में आया है. साथ में रोगी को हरिद्रा चूर्ण भी दे सकते हैं.


यह बिलकुल सुरक्षित दवा है, किसी भी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. 200 ML के इस पैक की क़ीमत 160 रुपया है, ऑनलाइन ख़रीदने का लिंक दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *