मिस्वाक, डाबर मिस्वाक टूथपेस्ट के फ़ायदे | Miswak, Dabur Meswak Toothpaste Benefits – Lakhaipurtv

कई लोगों ने जानना चाहा था कि मेरे चमकते दाँतों का राज़ क्या है और मैं कौन सा पेस्ट यूज़ करता हूँ. तो आपको मैं बता दूँ कि यह कोई राज़ नहीं है, बस मैं मिस्वाक टूथपेस्ट से रोज़ दो बार ब्रश करता हूँ, तो आईये अब जानते हैं कि मिस्वाक टूथपेस्ट क्या है और इसके क्या-क्या फ़ायदे हैं

मिस्वाक टूथपेस्ट जानी-मानी कम्पनी डाबर का एक ब्रांड है जिसमे मिस्वाक नाम की जड़ी का एक्सट्रेक्ट मिला होता है. मिस्वाक एक तरह के पौधे की जड़ होती है जिसे दातुन के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. मिस्वाक का वानस्पतिक नाम Salvadore Persica’ है, इसे अर्क और अल अर्क के नाम से भी जाना जाता है. दातून के रूप में इसका सदियों से इस्तेमाल हो रहा है

इसी मिस्वाक के एक्सट्रेक्ट को मिलाकर डाबर मिस्वाक टूथपेस्ट बनाया गया है जो दाँतों के लिए चीप एंड बेस्ट टूथपेस्ट है

मिस्वाक मसूड़ों को मज़बूत बनाता है, मसूड़ों से खून बहना या पायरिया को दूर करता है, दाँतों को कैविटी और सड़ने से बचाता है, एंटी बैक्टीरियल है.

मिस्वाक के इस्तेमाल से न सिर्फ दाँतों और मसूड़ों की प्रॉब्लम दूर होती बल्कि यह दाँतों को सफ़ेद और चमकदार भी बनाता है.



मिस्वाक की दातून का चमत्कारी गुणों के कारण धार्मिक महत्त्व भी है, अरब कंट्री के लोग इसे सदियों से यूज़ करते रहे हैं. निचे दिए लिंक से मिस्वाक ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं-

तो दोस्तों, अगर आपको दाँतों की कोई समस्या है तो मिस्वाक की दातुन या मिस्वाक टूथपेस्ट का इस्तेमाल कीजिये और फ़ायदा देखिये.

Watch here in Hindi/Urdu

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *