Tila Surkh Benefits | तिला सुर्ख कमज़ोरी दूर करने वाला तेल

तिला सुर्ख जो है मर्दों के लिए काम आने वाली यूनानी दवा या मालिश का तेल है जो मसल्स और नसों की कमज़ोरी दूर कर मेल ऑर्गन को टाइट और स्ट्रोंग बनाती है. तो आईये जानते हैं इसका नुस्खा, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –

Tila Surkh is herbal Unani medicine for male disease. This is external use oil for massage only. It gives strengths to veins and muscles of male organ. Makes it stronger and harder and help in proper erection. Know here details about its composition, benefits and use.


तिला सुर्ख का नुस्खा या कम्पोजीशन

इसे कई तरह की जड़ी-बूटियाँ और तेल मिलाकर बनाया जाता है, इसके नुस्खे की बात करें तो इसे खुरासानी अजवाइन, बुरादा कुचला मुदब्बर खास, बीर बहोटी, बीस स्याह, पोस्त कनेर सफ़ेद, प्याज़ नरगिसी, जावित्री, जायफल, जुन्दबेदस्तर, खरातीन मुसफ्फा, चौकिया सुहागा, शिंगरफ रूमी, अक़रकरा, फ़र्फीयून, क़रंफल, लहसन, मालकांगनी, मगज़ जमालगोटा, हींग, रोग़न मालकांगनी, मोम ज़र्द, काफ़ूर भीमसैनी, रोग़न भिलावा और रोग़न लौंग जैसी अपने आप में बेजोड़ चीजों से बनाया जाता है.
इसमें मिलाई गयी चीज़ें काफी असरदार हैं.

तिला सुर्ख के फ़ायदे 

मेल ऑर्गन की कमज़ोरी को दूर कर मसल्स और नसों को स्ट्रोंग बनाने वाला इसे सबसे इफेक्टिव तेल कह सकते हैं इसके कम्पोजीशन के हिसाब से.

बीर बहोटी, रोग़न लौंग, अक़रकरा, लहसुन, प्याज़ जैसी चीज़ें अकेली ही काम कर जाती हैं, और यहाँ तो इन सब का कॉम्बिनेशन है, तो समझ सकते हैं कि कितना असरदार है यह तेल.

इसमें कुचला, जमालगोटा और रोग़न भिलावा जैसी चीज़ मिली होने से फ़ास्ट एक्टिंग तो है पर स्किन पर फफोले हो जाना आम बात है, इसका ख़याल रखें.

तिला सुर्ख इस्तेमाल करने का तरीका- 

सोने से पहले हाफ ग्राम या ज़रूरत के हिसाब से लेकर सुपारी छोड़कर हल्की मालिश करें और पान का पत्ता बाँधकर सो जाएँ.

सर्दी के मौसम से ठन्डे पानी से बचना चाहिए. अगर स्किन पर दाने या फफोले हो जाएँ तो सिर्फ़ नारियल या जासमीन का तेल लगायें, ठीक होने के बाद दुबारा मालिश करें. इस्तेमाल करते हुवे सम्बन्ध न बनायें.

इसका इस्तेमाल करते हुवे सर्दी के दिनों में ठन्डे पानी से बचना चाहिए. हमदर्द के 10 ग्राम की क़ीमत 46 रुपया है इंडिया में, अमेज़न डॉट कॉम से दुनिया में कहीं से भी ख़रीद सकते हैं.

Watch here in Hindi Urdu

फ़रबा आयल के फायदे जानिए /Farbah Oil Benefits


रोग़न बीर बहोटी के फ़ायदे / Roghan Beer Bahoti Benefits 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *