Qurs Kushta Faulad Review in Hindi | क़ुर्स कुश्ता फ़ौलाद 💪 के फ़ायदे और इस्तेमाल

जैसा कि इसके नाम से पता चलता है यह फ़ौलाद यानि लौह भस्म से बनी हुयी दवा है जो खासकर खून की कमी, अनेमिया, हाथ-पैर की झुनझुनी, लीवर डिसफंक्शन, भूख की कमी, पेट की कमजोरी, ताक़त की कमी जैसे रोगों में इस्तेमाल की जाती है

क़ुर्स कुश्ता फ़ौलाद के कम्पोजीशन की अगर बात करें इसके हर टेबलेट में 30 mg कुश्ता फ़ौलाद और 100 mg स्टार्च होता है, इसकी हर टेबलेट 130 mg की होती है 
क़ुर्स कुश्ता फ़ौलाद का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका-
1 से 2 गोली तक रोज़ एक बार दूध के साथ या 5 ग्राम ज्वारिश जालिनुस के साथ 



क़ुर्स कुश्ता फ़ौलाद के फ़ायदे – 
खून की कमी दूर करने के लिए यह एक अच्छी दवा है, इसके इस्तेमाल से RBC का लेवल बढ़ता है, अनेमिया दूर होता है, नया और हेल्दी खून बनने में मदद करती है 
लीवर के फंक्शन को ठीक करती है और भूख बढ़ाती है, जिनको लीवर के डिसफंक्शन से भूख नहीं लगती हो उनके लिए फ़ायदेमंद है 
इसके इस्तेमाल से नया खून बनता है, ब्लड फ्लो को बढ़ाती है जिस से सेक्सुअल वीकनेस में भी फ़ायदा होता है 
शरीर में खून की कमी को दूर को चेहरे पर रौनक लाती है, कुल मिलाकर देखा जाये तो खून की कमी को दूर कर हेल्थ इम्प्रूव करने की अच्छी दवा है 



loading…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *