मिसाली टेबलेट मर्दों की बीमारियों की यूनानी दवा है. इसके इस्तेमाल से स्वप्नदोष या एह्तेलाम और धात गिरना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है और वीर्य को गाढ़ा करता है. तो आईये जानते हैं मिसाली टेबलेट का नुस्खा या कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –
मिसाली टेबलेट का नुस्खा या कम्पोजीशन
इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें अजवाइन खुरासानी, अक़ाक़िया, बर्ग लुफ्फाह, गोंद कीकर और मोचरस जैसी चीज़ों को मिलाकर बनाया जाता है.
मिसाली टेबलेट के फ़ायदे
नींद में या सोते हुवे वीर्य निकल जाना जिसे एह्तेलाम या स्वप्नदोष कहते हैं, इस बीमारी में यह असरदार है.
प्रोस्टेट ग्लैंड को ताक़त देता है और Retention पॉवर को बढ़ाता है.
वीर्य को गाढ़ा करता है जिस से इरेक्टाइल डिसफंक्शन में भी फ़ायदा होता है.
मिसाली टेबलेट का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका
एक टेबलेट सुबह शाम दूध या पानी से खाना नाश्ता के दो तीन घंटा पहले लेना चाहिए. बढ़ी हुयी कंडीशन में दो-दो टेबलेट सुबह शाम भी ले सकते हैं, या फिर डॉक्टर के मशवरा के मुताबिक़ लेना चाहिए. इसका इस्तेमाल करते हुवे खट्टी चीज़ों से परहेज़ रखें और तेल-मसाला वाले और हैवी फ़ूड भी अवॉयड करें. इसके 15 टेबलेट की क़ीमत सिर्फ़ 30 रुपया है.