Majun Sangdana Murgh | माजून संगदाना मुर्ग़ | Unanitimes

माजून संगदाना मुर्ग़ यूनानी मेडिसिन है जो पेट और आँतों को ताक़त देती है और हाजमे को दुरुस्त करती है. तो आईये जानते हैं माजून संगदाना मुर्ग़ का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –

Majun Sangdana Murgh is herbal Unani medicine for digestive disorder. It give strength to stomach and intestine. Useful in indigestion, dyspepsia, dysentery and IBS. Know here its composition, benefits and uses details.

यह माजून या हलवे की तरह की दवा है जिसमे चिकेन गिज़ार्ड मिला होता है. चिकेन गिज़ार्ड को ही संगदाना मुर्ग़ कहते हैं.

माजून संगदाना मुर्ग़ का नुस्खा 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे पोस्त संगदाना मुर्ग़, तबाशीर कबुद, पुदीना खुश्क, पोस्त बेरण पिस्ता, पोस्त तुरंज, पोस्त हलेला ज़र्द, गुले सुर्ख, बहमन सफ़ेद, बहमन सुर्ख, संदल सुर्ख, संदल सफ़ेद, सतर फ़ारसी, किश्नीज़ खुश्क बिरयाँ, हब्बुल आस और शहद मिलाकर बनाया जाता है.

माजून संगदाना मुर्ग़ के फ़ायदे

यह पेट और आंत की बीमारियों के लिए मुफ़ीद दवा है. Digestive System या हाजमे की कमज़ोरी, पेट की ख़राबी, दस्त और IBS जैसी प्रॉब्लम में इसका इस्तेमाल किया जाता है.
यह पेट और आँतों को मज़बूत कर हाजमे को ठीक कर देती है.

माजून संगदाना मुर्ग़ का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

5 ग्राम सुबह शाम पानी से लेना चाहिए खाना के बाद. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, किसी तरह का साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. यह एक नॉन वेज मेडिसिन है.

Watch here

माजून दबिदुल वर्द के फ़ायदे / Majun Dabidul Ward


माजून मुकिल बवासीर की दवा / Majun Muqil for Piles


माजून सालब के फ़ायदे जानिए / Majun Salab Benefits


माजून चोबचिनी के फ़ायदे / Majun Chobchini


माजून हजरुल यहूद के फ़ायदे / Majun Hajrul Yahood

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *