Majun Sang Sarmahi | माजून संग सरमाही के बेजोड़ फ़ायदे

क़ुदरत ने भी क्या-क्या चीज़ें बना रखीं हैं और इन्सान उनका इस्तेमाल कर तरह-तरह के फ़ायदे उठाता है. जी हाँ दोस्तों, आज जिस यूनानी दवा के बारे में मैं बताने वाला हूँ उसका नाम है माजून संग सरमाही. इसका जो खास इनग्रीडेंट है वो एक तरह की मछली के सर में पाया जाने वाला पत्थर होता है, तो आईये जानते हैं इस के बारे में तफ़सील से कि आखिर यह किस मर्ज़ की दवा है-

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है माजून का मतलब एक तरह हलवा, संग का मतलब है पत्थर, सर का मतलब सिर या हेड और मछली को माही कहा जाता है. मछली के सर के पत्थर से बनी दवा. यह किडनी और ब्लैडर की पत्थरी को निकलने की बेजोड़ दवा है.

Majun Sang Sarmahi is herbal Unani medicine effective in renal and bladder calculi. It evaculates the renal, ureter and bladder calculi through micturition by breaking it into small particles. Also useful in burning sensation, UTI and yellowish urine. Know  here details about its composition, benefits and uses.

माजून संग सरमाही का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे Sang Sarmahi, Alu Balu, Tukhm Soya, Tukhm Hanzal, Tukhm Kataili, Habb-e-kaknaj, Habb-e-mahlab, Doqu, Kulthi, Gokhru Khurd, Maghz Akhrot, Magz Kharbuza, Magz Tukhm Khayarain, Magz Kaddu, Hajrul Yahud Saeeda और Qimam Shakkar Safaid मिलाकर बनाया जाता है.

माजून संग सरमाही के फ़ायदे 

  • यह किडनी, Ureter और मसाने की पत्थरी को चूरकर पेशाब के रास्ते निकालने की बेहद असरदार दवा है.

  • पेशाब की जलन, पेशाब की तकलीफ़, इन्फेक्शन और पेशाब पीला होना जैसी प्रॉब्लम दूर कर देती है. 

  • यह पेशाब साफ़ लाती है और पत्थरी को घुलाकर निकाल देती है, ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं होती और दुबारा पत्थरी होने से रोकती भी है.

माजून संग सरमाही का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीक़ा 

10 ग्राम या एक स्पून रोज़ एक से दो बार तक दो स्पून शर्बत बजूरी मोतदिल के साथ लेना चाहिए या फिर डॉक्टर हकीम के मशवरे के मुताबिक़. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, सही डोज़ में लेने से कोई नुकसान नहीं होता है. हमदर्द के 125 ग्राम की क़ीमत क़रीब 65 रुपया है, इसे ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से –

Majun Hajrul Yahood, Patthri Ki Unani Dava

Majun Falasfa Ke Fayde 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *