Majun Salab Benefits & Use | माजून सालब के फ़ायदे

माजून सालब क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो मर्दाना कमज़ोरी, मेल इनफर्टिलिटी, नामर्दी और वीर्य विकारों में फ़ायदेमन्द है. इसके इस्तेमाल से शुक्राणुओं की संख्या बढ़ती है, वीर्य गाढ़ा होता है और पॉवर-स्टैमिना को बढ़ाकर शीघ्रपतन को दूर करता है. तो आईये जानते हैं माजून सालब का नुस्खा या कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –

Majun Salab is herbal Unani medicine which is very effective in male disease. This is very effective in low sperm count, watery semen, impotency, spermatorrhea, erectile dysfunction and premature ejaculation. It help to improve vigour & vitality in men. Know here the details of its composition, benefits & use.

माजून सालब का कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें कई तरह की चीज़ें मिली होती हैं जैसे पीपल कलाँ, तुख्म हन्ज़ल, तुख्म गाजर, तिल सफ़ेद मुक़शर, तुख्म कटेली, सालब मिश्री, शकाक़ुल मिस्री, खरातीन मुसफ्फा, माही रुबियान, मगज़ अखरोट, मगज़ पुम्बदाना, वर्क नुक़रा, घी और शक्कर मिलाकर इसे बनाया जाता है. यह माजून या हलवे की तरह का होता है.

माजून सालब के फ़ायदे 

  • मेल इनफर्टिलिटी या मर्दाना बांझपन के लिए ख़ासकर इसका इस्तेमाल किया जाता है. 

  • यह स्पर्म काउंट को बढ़ा देता है, वीर्य को गाढ़ा करता है और वीर्य विकार को दूर कर देता है. 

  • Oligospermia, Hydrospermia, PE, ED, पॉवर-स्टैमिना की कमी को दूर कर यौनेक्षा और कामशक्ति को बढ़ा देता है. 

कुल मिलाकर देखा जाये तो मर्दाना कमज़ोरी दूर कर पॉवर-स्टैमिना बढ़ाने और मेल इनफर्टिलिटी को दूर करने की यह एक अच्छी दवा है.

माजून सालब का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

5 ग्राम रोज़ सुबह एक बार दूध के साथ नाश्ता के साथ लेना चाहिए. या फिर डॉक्टर की सलाह के मुताबिक़ इसका डोज़ लेना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है. हमदर्द के एक डब्बे की क़ीमत 75 रुपया है. इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

4 Comments

  1. माजून सालब पूरे जिस्म के ताकत के लिए एक अच्छा टॉनिक है न सिर्फ मर्दाना ताकत के लिए ,मर्दाना कमज़ोरी 90% मामलों में ज़हनी परेशानी के वजह से होती है इसलिए माजून सलाब या कोई और टॉनिक लेने के अलावा अपना दिमाग बेकार के ख्यालात से पाक रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *