माजून मासिकुलबोल माजून या हलवे की तरह क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो मसाने की कमज़ोरी, पेशाब की प्रॉब्लम और बिस्तर गिला करना जैसी प्रॉब्लम में असरदार है. तो आईये जानते हैं माजून मासिकुलबोल का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –
माजून मासिकुलबोल का नुस्खा या कम्पोजीशन
इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें पोस्त हलेला ज़र्द, तुख्म शहनाज़, सालब मिश्री, हब्बुल आस, कथ सफेद, कुंदुर, जुफ्त बलूत, हलेला स्याह, घी, केहरुबा शमाई महलूल, मवीज़ मुनक्का और किमाम शक्कर सफ़ेद मिलाकर बनाया जाता है.
माजून मासिकुलबोल के फ़ायदे
इसके फ़ायदे की बात करें यह मसाने की कमज़ोरी को दूर करने वाली दवा है यानी यूरिनरी ब्लैडर को ताक़त देती है जिस से बार-बार पेशाब आना, पेशाब होल्ड नहीं कर पाना, बिस्तर गिला करना जैसी तकलीफ़ें दूर होती हैं.
यह लिवर के फंक्शन को सही करने में मदद करता है जिस से हाजमा भी ठीक रहता है.
माजून मासिकुलबोल का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका
पांच से दस ग्राम तक रोज़ एक बार सोने से पहले लेना चाहिए. इसे सुबह-शाम भी ले सकते हैं डॉक्टर के मशवरे से. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा होती है, सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. हमदर्द के 125 ग्राम की क़ीमत 168 रुपया है, इसे ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से –
हमदर्द बलूती- बार बार पेशाब आने और मसाने की कमज़ोरी दूर करने की दवा