Majun Hajrul Yahud For Kidney & Gallstone | माजून हजरुल यहूद किडनी और पित्त पथरी की यूनानी दवा

माजून हजरुल यहूद क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो किडनी की पत्थरी, ब्लैडर की पत्थरी और पित्त की पत्थरी या गालस्टोन को दूर करती है. तो आईये जानते हैं माजून हजरुल यहूद का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –

Majun Hajrul Yahud is classical Unani medicine for all types of stone or calculi. It removes kidney stone, bladder stone, stone in urethra and gallstone. This medicine is also effective in kidney pain, burning sensation, and urinary infection. Know here details about its ingredients, indication, dosage and usage.

माजून हजरुल यहूद का नुस्खा या कम्पोजीशन 

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है इसका मेन इनग्रीडेंट हजरुल यहूद होता है, इसके अलावा दूसरी चीजें भी होती हैं. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसे कुश्ता हजरुल यहूद, मगज़ तुख्म कद्दू, मगज़ तुख्म खयारैन, मगज़ तुख्म खरबूज़ा, हब्बे काकनज और शहद मिलाकर बनाया जाता है. यह माजून है, यानी हलवे की तरह की दवा.
माजून हजरुल यहूद के फ़ायदे

यह हर तरह की पत्थरी या स्टोन की बेहद असरदार दवा है. किडनी की पत्थरी, ब्लैडर की पत्थरी, Urethra की पत्थरी, पित्त के थैली की पत्थरी या Gallstone को दूर कर देती है.

इसके इस्तेमाल से किडनी का दर्द, पेशाब की जलन, पेशाब का पीलापन और पेशाब के इन्फेक्शन में भी फ़ायदा होता है.

माजून हजरुल यहूद के इस्तेमाल से पेशाब साफ़ आता है पत्थरी घुलकर पेशाब के रास्ते निकल जाती है, ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं पड़ती.

माजून हजरुल यहूद का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

पांच ग्राम सुबह शाम पानी से लेना चाहिए. इसका इस्तेमाल करते हुवे पानी ख़ूब पीना चाहिए. इसके साथ कुश्ता हजरुल यहूद और शर्बत बजूरी मोतदिल भी यूज़ कर सकते हैं. हमदर्द के 60 ग्राम की क़ीमत 50 रुपया है.

Hamdard Balooti Bar-Bar peshab ane ki Unani dava


Majun Falasafa Ke Fayde 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *