ख़मीरा हमीदी – मज़बूती और दुबारा ज़िन्दगी देने वाला

आज मैं आपको एक बेहतरीन यूनानी दवा के बारे में बताऊंगा जिसका नाम है ख़मीरा हमीदी जो हर तरह की कमज़ोरी को दूर कर नया जोश, पॉवर और स्टैमिना बढ़ाती है.

सबसे पहले जानते हैं इसका नुस्खा या कम्पोजीशन
यानि कि कौन-कौन सी चीज़े मिलाकर इसे बनाया जाता है. इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करूँ तो इसमें मिला होता है –


संतरे का जूस
अनानास का जूस
याकूत महलूल(माणिक्य पिष्टी)
यशब सब्ज़ महलूल(संगे यशब)
कहरुबा शमाई महलूल(कहरवा पिष्टी)
शाख-ए-मरजान महलूल(प्रवाल पिष्टी)
अम्बर असहब(अम्बर)
ज़ाफ़रान(केसर)
आबे रेशम(रेशम का खोल)
रोग़न-ए-बालछड़(बालछड़ का तेल)
रोग़न-ए-ऊद(ऊद का तेल)
रोग़न-ए-दारचीनी(दालचीनी का तेल)
रोग़न-ए-संदल(चन्दन तेल)
रोग़न-ए-इलायची(इलायची तेल)
रोग़न-ए-लौंग(लौंग का तेल)
रोग़न-ए-तेज़पात(तीसपत्ता का तेल)
मस्तगी रूमी(रूमी मस्तगी)
रूह-ए-ख़स(उशीर) और क़न्द सफ़ेद(मिश्री) के मिश्रण से बनाया जाता है.

ख़मीरा हमीदी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका
एक टी स्पून या 5 ग्राम रोज़ सुबह एक ग्लास दूध से लेना चाहिए. यह बिल्कुल सेफ़ और वेजीटेरियन दवा है.


ख़मीरा हमीदी के फ़ायदे
यह शक्तिदायक, बल दायक और उत्तेजनावर्धक औषधि है. शरीर को शक्ति देता है, बॉडी के सभी महत्त्वपूर्ण अंगों को शक्ति और उर्जा देता है. मतलब आपके हार्ट, ब्रेन, लिवर, किडनी, लंग्स को ताक़त और ज़रूरी पोषण देता है.


ख़मीरा हमीदी न्यूरोलॉजिकल और कार्डियक सिस्टम के लिए बहुत ही फ़ायदेमन्द है.


सामान्य कमज़ोरी, दिल की कमज़ोरी, दिल का ज़्यादा धड़कना, नर्वस सिस्टम की कमज़ोरी, दिमाग की कमज़ोरी, नीन्द की कमी, सर दर्द और शारीरिक कमजोरी को दूर कर जोश और उमंग बढ़ाता है.


यह एंटी एजिंग गुणों से भरपूर है, और इम्युनिटी बूस्टर भी है. इसके सेवन से चुस्ती-फुर्ती आती है और जवानी का अहसास होता है.

कुल मिलाकर देखा जाये तो यह एक अच्छी यूनानी दवा है. आज की डेट में इसके 75 ग्राम के पैक की क़ीमत है 155 रुपया, इसे ऑनलाइन ख़रीदने का लिंक दिया गया है.

ख़मीरा हमीदी ऑनलाइन ख़रीदें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *