जवारिश शाही क्लासिकल आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो बेचैनी, घबराहट दूर करती है, हार्ट और ब्रेन के लिए टॉनिक की तरह काम करती है, तो आईये जानते हैं जवारिश शाही का नुस्खा या कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –
Jawarish Shahi is herbal Unani medicine useful for heart and brain. Jawarish Shahi is effective in restlessness, heart palpitation, heart weakness. It makes heart strong and gives strength to nervous system. This is best cardiac and brain tonic. Know here full details about its benefits, use, dose and ingredients.
जवारिश शाही का नुस्खा
मुरब्बा हलेला, मुरब्बा आँवला, किशनिज़ खुश्क, इलायची ख़ुर्द, अर्क बेद मुश्क और कंद सफ़ेद मिलाकर इसे बनाया जाता है.
जवारिश शाही के फ़ायदे
- यह दिल दिमाग को ताक़त देती है, दिल का ज़्यादा धड़कना, घबराहट और बेचैनी होना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है.
- नर्वस सिस्टम को मज़बूत बनाती है दिल दिमाग को प्रोटेक्ट करती है.
- दिल दिमाग के लिए यह एक बेहतरीन टॉनिक है, हाजमा को ठीक कर कब्ज़ को भी दूर करने में मदद करती है.
जवारिश शाही का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका
पांच से दस ग्राम सुबह नाश्ता के एक घंटा पहले लेना चाहिए. या डॉक्टर की सलाह के अनुसार. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, हमदर्द के 300 ग्राम की क़ीमत 90 रुपया है जिसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं.