इतरीफ़ल ज़मानी यूनानी मेडिसिन है जो फ्लू, सर्दी,नज़ला, जुकाम, सर दर्द और चक्कर जैसी बीमारियों में असरदार है. तो आईये जानते हैं इतरीफ़ल ज़मानी का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –
Itrifal Zamani is Unani medicine useful in headaches, dizziness, coryza and common cold. As well as it is also beneficial in migraine, melancholia, rheumatic pain and colic pain. Know here details about its ingredients and uses.
इतरीफ़ल ज़मानी का नुस्खा या कम्पोजीशन
इसके नुस्खे की बात करें तो इसे आँवला ख़ुश्क, बंसलोचन, बुरादा संदल सफ़ेद, पोस्त बहेड़ा, पोस्त हलेला ज़र्द, सक्मोनिया, सना, गुले सुर्ख, हलेला स्याह, क़तीरा, गुल बनफ्शा, गुल निलोफर, सपिस्तान, उन्नाब, बर्ग बनफ्शा, रोग़न अरंडी, कंद सफ़ेद और सत लेमूं मिलाकर बना होता है.
इतरीफ़ल ज़मानी के फ़ायदे
सर्दी, नज़ला-जुकाम, सर दर्द और इस से ताल्लुक रखने वाली प्रॉब्लम को दूर करने की यह जानी-मानी दवा है.
चक्कर, माईग्रेन वाले सर दर्द और पेट दर्द में भी इस से फ़ायदा होता है.
यह कब्ज़ को दूर कर पेट साफ़ करती है. जोड़ों के दर्द में भी असरदार है.
इतरीफ़ल ज़मानी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका
पाँच से दस ग्राम तक सोने से पहले दूध या पानी से लेना चाहिए. इसे सुबह शाम भी लिया जा सकता है. हमदर्द के 125 ग्राम के पैक की क़ीमत 66 रुपया के क़रीब है, इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.
इतरीफ़ल उस्तखुद्दुस के फ़ायदे / Itrifal Ustkhuddus Benefits