इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो ब्रेन और नर्व के लिए बेहद असरदार दवा है इसके इस्तेमाल से सर दर्द, माईग्रेन, नज़ला, कब्ज़ हेयर फॉल और वक़्त से पहले बाल सफ़ेद होना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है. तो आईये जानते हैं इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –
सबसे पहले जानते हैं इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस का कम्पोजीशन
इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें कई तरह की जड़ी-बूटियाँ मिली होती हैं जैसे पोस्त हलेला ज़र्द, पोस्त हलेला काबुली, हलेला स्याह, पोस्त बलेला, आँवला, उस्तुखुद्दूस , गुले सुर्ख, बीसफैज़, अमर बेल, किशमिश, रोग़न बादाम और शहद मिलाकर इसे बनाया जाता है.
इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस के गुण (Properties)
यह तासीर में नार्मल, दिमागी टॉनिक, एंटी वायरल, हल्का कब्ज़कुशा और हल्का दर्दनाशक भी होता है.
इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस के फ़ायदे
- इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस ब्रेन और आँतों पर सबसे ज्यादा असर करता है. दिमाग और नर्व को ताक़त देता है, सर्द दर्द-माईग्रेन, चक्कर, आँख का दर्द, सर का भारीपन दूर करता है और यादाश्त भी बढ़ाता है.
- आँवला मिला होने से विटामिन C रिच है जिस से नज़ला में फ़ायदा होता है.
- हलेला या हर्रे, हर तरह की बड़ी-छोटी हर्रे और शहद मिला होने से एसिडिटी नहीं होने देता, हाजमा ठीक करता है और कब्ज़ नहीं होने देता.
- वक़्त से पहले बालों को सफ़ेद होने से रोकता है.
इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस का डोज़
एक से दो चम्मच खाना खाने के बाद सोने से पहले रोज़ एक बार मिल्क से लेना चाहिए. बच्चों को कम डोज़ में या आधा स्पून देना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. ज़्यादा डोज़ होने से लूज़ मोशन हो सकता है. प्रेगनेंसी में इसका इस्तेमाल न करें. हमदर्द के 150 ग्राम के पैक की क़ीमत 60 रुपया है. इसे यूनानी दावा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं.
Khamira Gaozaban Ambari Jawaharwala Benefits in Hindi
Hamdrad Maullaham Do Atisha Ke Fayde