Itrifal Mulayyan | इतरीफल मुलय्यन कब्ज़ की यूनानी दवा

आज जिस यूनानी दवा के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम है इतरीफल मुलय्यन. जी हाँ दोस्तों यह कब्ज़ या Constipation को दूर करने वाली यूनानी दवा है जो कब्ज़ की वजह से होने वाले सर दर्द और माइग्रेन भी असरदार है. तो आईये इसके कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में तफ़सील से जानते हैं –

Itrifal Mulayyan is herbal Unani medicine for relieving constipation, headache and migraine. This is also useful in disease related to cold and catarrh. Know here details about its ingredients, benefits and usage.

इतरीफल मुलय्यन का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे की बात करें तो इसे Amla Khushk, Badyan, Post Bahera, Post Halela Zard, Turbud Safaid, Rewandchini, Saqmonia, Sana, Halela Syah, Mastagi, Shakkar और Ghee मिलाकर बनाया जाता है.

इसमें मिलायी गयी चीज़े आयुर्वेद में भी कब्ज़ के इस्तेमाल की जाती हैं जैसे आंवला, बहेड़ा, हलेला या बड़ी हर्रे, बादयान या सौंफ़ और सना जिसे सनाय पत्ती भी कहा जाता है. ये सब कब्ज़ दूर करने वाली जानी-मानी चीज़े हैं जिसे सदियों से इस्तेमाल किया जाता रहा है.

आजकल तो कब्ज़ दूर करने वाली अंग्रेजी दवाएँ भी सनाय पत्ती और इसबगोल जैसी चीजें मिलाकर बनाई जाने लगी हैं.

इतरीफल मुलय्यन के फ़ायदे

कब्ज़ और उस से रिलेटेड प्रॉब्लम में इसका इस्तेमाल करने से अच्छा फ़ायदा मिलता है. यह कब्ज़ और गैस को दूर तो करती ही है साथ में आँतों की मूवमेंट को ठीक कर हाजमा दुरुस्त करने में भी मदद करती है.

कब्ज़ की वजह से होने वाले सर दर्द और माइग्रेन भी इस से फ़ायदा होता है और साथ ही सर्दी-जुकाम में भी.

इतरीफल मुलय्यन का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

एक स्पून या दस से पंद्रह ग्राम तक सोने से पहले गर्म पानी या दूध ले लेना चाहिए, या फिर डॉक्टर हकीम की सलाह के मुताबिक़. कम उम्र के लोगों को कम डोज़ में देना चाहिए. चूँकि इसमें शक्कर मिली होती है तो शुगर वाले मरीज़ एहतियात के साथ इसका इस्तेमाल करें. इसके 125 ग्राम के पैक की क़ीमत क़रीब 140 रुपया है जिसे आप ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं निचे दिए गए लिंक से –

ITRIFAL ZAMANI KE FAYDE

ITRIFAL USTKHUDDUS KE FAYDE JANIYE

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *