Himalaya Diabecon DS/Glucocare Review | हिमालया डायबिकॉनग्लुकोकेयर के फ़ायदे



हिमालया डायबिकॉन टेबलेट डायबिटीज या शुगर को कण्ट्रोल करने की हर्बल दवा है जो हर तरह की डायबिटीज में असरदार है. अमेरिका में यह ग्लुकोकेयर के नाम से मिलती है, तो आईये जानते हैं हिमालया डायबिकॉन का कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल – 


हिमालया डायबिकॉन टेबलेट का कम्पोजीशन – 


हिमालया डायबिकॉन हर्बल मिनरल मेडिसिन है जिसमे जड़ी-बूटियों के अलावा भस्मों का भी मिश्रण होता है. 


इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसे – शुद्ध गुग्गुल-30mg, शुद्ध शिलाजीत-30mg, मेहश्रृंगी-30mg, पित्तसारा- 20mg, मुलेठी-20mg, सप्तरंगी-20mg, जम्बू-20mg, शतावरी-20mg, पुनर्नवा-20mg, मुंडतिका-10mg, गुडूची-10mg, चिरैता-10mg, भूमि आमला-10mg, गंभारी-10mg, कर्पसी-10mg, दारूहल्दी-5mg, घृतकुमारी-5mg, त्रिफला-3mg, विडंगादि लौह-27mg, सुश्वी-20mg, काली मिर्च-10mg, तुलसी-10mg, अतिबला-10mg, अभ्रक भस्म-10mg, प्रवाल भस्म-10mg, जंगली पालक-5mg, वंग भस्म-5mg, हल्दी-10mg, अकीक पिष्टी-5mg, शुद्ध शिंगरफ-5mg, यशद भस्म-5mg और त्रिकटु-5mg का मिश्रण होता है. डायबिकॉन DS टेबलेट में इन सभी को दोगुनी मात्रा होती है.


हिमालया डायबिकॉन के गुण(Properties)- 


यह Anti-diabetic है. इन्सुलिन Secretion को बढ़ाने वाला और पंक्रियास को ताक़त देने वाले गुणों से भरपूर होता है. 


हिमालया डायबिकॉन के फ़ायदे- 


प्री डायबिटीज, नई डायबिटीज, टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज के लिए यह असरदार दवा है. 


यह शुगर लेवल को कम कर नार्मल कर देता है. टाइप-2 वाले शुगर रोगी को शुगर लेवल को मेन्टेन करने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए. 


हिमालया डायबिकॉन का डोज़- 


ब्लड शुगर की बढ़ी हुयी कंडीशन में डायबिकॉन टेबलेट दो-दो सुबह शाम लेना चाहिए खाना खाने के एक घंटा पहले. जबकि डायबिकॉन टेबलेट एक-एक सुबह शाम लें. इसी तरह इसका कैप्सूल यानि हिमालया ग्लुकोकेयर भी एक-एक सुबह शाम ले सकते हैं. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है. 


डायबिकॉन DS के 60 टेबलेट की क़ीमत क़रीब 140 रुपया है जबकि ग्लुकोकेयर के 180 कैप्सूल की क़ीमत 5000 रुपया है, इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं निचे दिए लिंक से – 




इसे भी जानिए – 




Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *