Hamdard Balooti Benefits & Use | हमदर्द बलूती के फ़ायदे और इस्तेमाल

बलूती जो है यूनानी दवा कम्पनी हमदर्द का पेटेंट ब्रांड है जो बार-बार पेशाब आना, पेशाब रोक नहीं पाना, बेड वेटिंग या बिस्तर गिला करना, ब्लैडर की कमज़ोरी जैसी यूरिनरी सिस्टम की बीमारियों में असरदार है. तो आईये जानते हैं हमदर्द बलूती का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –

Hamdrad Balooti is very effective Unani medicine for frequent urination, Enuresis(bed wetting), Nocturia(excessive urination at night) and back ache also. It improves bladder and kidney function. Know here Hamdard Balooti ingredients or composition, benefits and uses details.

हमदर्द बलूती का कम्पोजीशन

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे तुख्म भाँग, जुफ्त बलूत, कुंदुर और रूमी मस्तगी जैसी चीज़ें और चीनी मिलाकर इसे बनाया जाता है.

हमदर्द बलूती के फ़ायदे

  • पेशाब कण्ट्रोल नहीं कर पाना, बार-बार पेशाब आना, ब्लैडर की कमज़ोरी और बॉडी की सुजन को यह दूर करती है. 

  • रात में बार-बार पेशाब होने की प्रॉब्लम दूर करती है.

  • बच्चों का सोते हुवे बिस्तर गिला कर देने की प्रॉब्लम दूर करती है. 

  • यह किडनी और ब्लैडर को ताक़त देती है जिस से यूरिन रिलेटेड प्रॉब्लम दूर होती है. 

  • इसके इस्तेमाल से कमर दर्द में भी फ़ायदा होता है. 



हमदर्द बलूती का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका –

5 से 10 ग्राम तक सुबह शाम गर्म पानी या गर्म दूध के साथ लेना चाहिए. बच्चों को कम डोज़ में ढ़ाई ग्राम तक ही देना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है. इसके 125 ग्राम के पैक की क़ीमत क़रीब 150 रुपया है, इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.

हमदर्द जरनाइड सिरप के फ़ायदे(Hamdard Jernide Syrup Benefits)

आपके लीवर का जिगरी दोस्त हमदर्द जिग्रिन सिरप(Hamdard Jigreen for Liver)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *