हब्बे कुचला एक यूनानी दवा है जिसमे कुचला मेन इन्ग्रीडेंट होता है. गोली या वटी फॉर्म वाली दवा को ही यूनानी में हब्ब या कुर्स भी कहा जाता है.
हब्बे कुचला का कम्पोजीशन
इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे बनाने के लिए चाहिए होता है शुद्ध कुचला और केसर प्रत्येक एक-एक तोला, दालचीनी, जावित्री और सुरंजान प्रत्येक चार तोला, बड़ी इलायची के बीज पाँच तोला और सोंठ दस तोला
हब्बे कुचला बनाने का तरीका
सभी का बारीक कपड़छन चूर्ण कर पानी मिलाकर खरलकर 500 मिलीग्राम की गोलियाँ बनाकर सुखाकर रख लें. बस यही हब्बे कुचला है.
इसे एक-एक गोली सुबह-शाम दूध के साथ लेना होता है.
हब्बे कुचला के फ़ायदे
यह वात नाशक है, आमवात और इसकी वजह से होने वाले दर्द को दूर करता है.
वीर्य पुष्टिकर और बल्य भी, नर्व्स को ताक़त देता है और पॉवर स्टैमिना को बढ़ाता है.