हब्बे अम्बर मोमयाई क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो मर्दों के लिए काम आने वाली दवा है. इसके इस्तेमाल से मेल हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ता है. यंग ऐज में की गयी गलतियों की वजह से होने वाली कमज़ोरी, लो लिबिडो, मर्दाना कमज़ोरी और जल्द डिस्चार्ज होने जैसी प्रॉब्लम को दूर करती है. तो आईये जानते हैं हब्बे अम्बर मोमयाई का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –
Habbe ambar Momiyaee is herbo mineral Unani medicine to increase male libido and sexual drive. This is natural aphrodisiac that helps to overcome lack of desire, impotency and erectile dysfunction. It act as brain nervine tonic and cardio protective also. Know here full details about its composition, benefits and uses.
हब्बे अम्बर मोमयाई का नुस्खा या कम्पोजीशन
इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे मोमयाई, जदवार खताई, मरवारीद, दारोंज अक्रबी, क़रंफल, उद सलीब, जायफल, बहमन सुर्ख, बहमन सफ़ेद, शकाकुल मिसरी, तबाशीर, उद हिंदी, मस्तगी, तेजपात, जावित्री, ज़न्जबिल, दारचीनी, सालब मिसरी, अम्बर, रोग़न पिस्ता, वर्क तिला, अर्क बहार और अर्क गुलाब जैसी चीजों से बनाया जाता है. यह गोली या टेबलेट के फॉर्म में होती है.
हब्बे अम्बर मोमयाई के फ़ायदे
यौनेक्षा की कमी या इंटरेस्ट नहीं होना जैसी प्रॉब्लम को दूर करती है. यह मेल हॉर्मोन को बढ़ा देती है जिस से ख्वाहिश जाग जाती है.
मेल ऑर्गन की कमज़ोरी, जल्द डिस्चार्ज होना और मणि का पतलापन को दूर करती है.
यह दिल और दिमाग को ताक़त देती है और नर्वस सिस्टम पर भी इसका असर होता है.
हब्बे अम्बर मोमयाई का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका
दो गोली रोज़ सोने से एक घंटा पहले एक गिलास दूध से लेना चाहिए, या फिर डॉक्टर की सलाह के मुताबिक़ लेना चाहिए. हमदर्द के दस टेबलेट की क़ीमत 350 रुपया के क़रीब है, इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं अमेज़न डॉट कॉम से दुनिया में कहीं से भी. इंडिया में ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए लिंक से-