Habb-e-Khas | हब्बे ख़ास मर्दों के लिए ख़ास दवा

आज जिस यूनानी दवा के बारे में बताऊंगा उसका नाम है हब्बे ख़ास. जी हाँ दोस्तों, जैसा कि इसका नाम है यह ख़ास तरह की हब्ब यानि गोली या टेबलेट है ख़ासकर मर्दों के लिए. तो आईये जानते हैं इसके फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में तफ़सील से-

Habbe Khas is herbal Unani medicine for male disease. This is very useful in general debility, lack of power stamina, vitality & vigor. It gives strength to muscles and increases blood circulation in male organs. Improves digestion and protects liver, heart and brain. Know here details about its composition, benefits and use.

हब्बे ख़ास का नुस्खा 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे Al ahmar, Kushta Aqeeq यानि अकीक भस्म, Kushta Faulad यानि लौह भस्म, Kushta Nuqra यानि रौप्य भस्म, Kushta Mudabbar, Zafran, Ambar, Warq Nuqra या चाँदी का वर्क, Arq Gulab, Ghee और Warq Tila यानि सोने का वर्क जैसी चीज़ों से बनाया जाता है.

हब्बे ख़ास के फ़ायदे 

यह मर्दाना कमज़ोरी को दूर करती है, मसल्स को ताक़त देती है और पॉवर-स्टैमिना को बढ़ाती है.

यह बॉडी के मेन ओर्गंस जैसे लिवर, दिल और दिमाग ताक़त देती है.

कुश्ता फ़ौलाद मिला होने से नया खून बनाने में मदद करती है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है, मेल ओर्गन को ताक़त देती है और ख्वाहिश बढ़ाती है.

हाजमा ठीक करती है और भूख बढ़ाती है.

हब्बे ख़ास का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

एक से दो गोली सुबह-शाम या सोने से एक घंटा पहले एक ग्लास दूध से लेना चाहिए. या फिर डॉक्टर हाकिम के मशवरा के मुताबिक़. इसके 10 पिल्स की क़ीमत है क़रीब 200 रुपया इंडिया में.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *