आज मैं आपके लिए आयुर्वेद के सागर में से एक मोती ढूंढकर लाया हूँ जिसका नाम है अनंग सुन्दर रस. आज से पहले इसका नाम भी आपने नहीं सुना होगा. यह एक ऐसी बेजोड़ पावरफुल औषधि है जो नपुँसकता का काल है. बल-वीर्य और पॉवर-स्टैमिना इतना बढ़ा देता है कि 80 साल का बुड्ढा भी 25 साल वाला जोश अनुभव करता है. तो आईये बिना देर किये इसके बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं.
अनंग सुन्दर रस जो है एक स्वर्णयुक्त रसायन औषधि है पुरुष रोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
सबसे पहले जानते हैं अनंग सुन्दर रस के फ़ायदे-
पुरुषों में होने वाली यौनेक्षा कमी, नपुंसकता या नामर्दी को यह दूर करती है. मेल हार्मोन को बढ़ाकर काम चेष्टा उत्पन्न करती है.
बल-वीर्य को बढ़ाती है और कमज़ोरी दूर करती है.
शरीर को पुष्ट करती है, ताक़त देती है, नसों की कमज़ोरी दूर कर पॉवर-स्टैमिना बढ़ाती है.
दिल-दिमाग, हार्ट, किडनी, लीवर, फेफड़े जैसे बॉडी के सभी महत्वपूर्ण अंगों को शक्ति देती है और शरीर में उर्जा का संचार कर चुस्ती-फुर्ती लाती है.
कुल मिलाकर देखा जाये तो सोना-चाँदी युक्त यह एक ऐसी रसायन औषधि है जो पुरुषों के लिए हर तरह से लाभकारी है.
अनंग सुन्दर रस की मात्रा और सेवन विधि
एक-एक गोली सुबह-शाम पानी या दूध से लेना चाहिए
अनंग सुन्दर रस के घटक और निर्माण विधि
इसके कम्पोजीशन की बात करूँ तो इसे बनाने के लिए चाहिए होता है शुद्ध पारा 2 तोला, शुद्ध गन्धक एक तोला, स्वर्ण भस्म एक तोला, ताम्र भस्म दो तोला और चाँदी भस्म एक तोला
निर्माण विधि यह है कि सबसे पहले पारा और गंधक को खरल में डालकर कज्जली बना लें दुसरे भस्मों को मिक्स कर दूध, घी और शहद में दो पहर तक खरल करने के बाद छोटे बेर के साइज़ की गोलियाँ बनाकर सुखाकर रख लें. यही अनंग सुन्दर रस है. यह कहीं भी मार्केट से बना हुआ नहीं मिलेगा. इसे बनवाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं.
प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रन्थ सहस्र रस दर्पण में इसका वर्णन मिलता है.