आज मैं बताऊंगा शीघ्रपतन या जल्द डिस्चार्ज हो जाने की आयुर्वेदिक दवा Confido के बारे में.
हिमालया हर्बल की यह दवा पुरुष यौन रोगों के लिए बेहद असरदार है. शीघ्रपतन, स्तम्भन दोष या Erectile डिसफंक्शन, वीर्यपात, स्वप्नदोष, नपुंसकता जैसे पुरुष रोगों को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.
असगंध, विधारा, गोखुरु और कौंच बिज जैसे पावरफुल औषधियों के मिश्रण से बनी यह दवा एक पावरफुल टॉनिक की तरह भी काम करती है.
आईये सबसे पहले जान लेते हैं इसका कॉम्बिनेशन –
अश्वगंधा, विधारा, कोकिलाक्ष, गोक्षुर, जीवंती, शैल्याँ, सर्पगंधा, वन्य काहू, कपिकछू और स्वर्णवंग के मिश्रण से यह दवा बनती है.
हिमालया Confido के फ़ायदे –
इसके इस्तेमाल से शरीर में पुरुष सेक्स हार्मोन testosteron बढ़ता जो सेक्स पॉवर के लिए बेहद ज़रूरी है. मांसपेशियों को शक्ति देता है, शुक्राणु दोष को दूर करता है, स्ट्रेस को दूर करता है और कामेच्छा को बढ़ाता है.
- Confido स्तम्भन शक्ति को बढ़ाता है जिस से जल्द डिस्चार्ज नहीं होता
- Confido के इस्तेमाल से सेक्स टाइमिंग बढ़ जाती है
- सेक्स ड्राइव को बेहतर बनाता है
- Sperm Count या शुक्राणुओं की संख्या को सही करता है. Sperm को स्वस्थ और एक्टिव बनाता है. जिन पुरुषों का स्पर्म काउंट कम हो उन्हें भी इस से फ़ायदा होता है.
- स्ट्रेस को दूर कर तनाव मुक्त बनाता है जिस से सेक्स ड्राइव का आनंद बढ़ जाता है
- स्तम्भन दोष या Erectile डिसफंक्शन को दूर करता है. इसके इस्तेमाल से वीर्यपात बिल्कुल सही टाइम पर होता है.
- स्वप्नदोष को दूर करता है और अच्छी नींद लाता है. सर्पगंधा का मिश्रण होने की वजह से BP को कण्ट्रोल करता है.
- जिनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुवा हो उनको इसके इस्तेमाल से ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल में रहता है.
- लो ब्लड प्रेशर वाले लोगों को इसका इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करना चाहिए.
इसे भी देखें – सेक्स पॉवर बढ़ाने वाले फल
- जबकि हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को इस से फ़ायदा होता है और कोई दूसरी BP कम करने की दवा लेने की ज़रूरत नहीं रहती या कम मात्रा में लेना चाहिए.
अब जानते हैं Confido टेबलेट का डोज़ –
1 से 2 टैबलेट सुबह शाम भोजन के बाद नार्मल पानी से लेना चाहिए.
Confido Buy Online
इसका इस्तेमाल एक महिना तक लगातार करें और फिर बीच में गैप देने के बाद दुबारा शुरू कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- लिंग का साइज़ कैसे बढ़ाएं?
तो दोस्तों ये थे Confido टैबलेट के फ़ायदे और इस्तेमाल.
Bhai g Hm confido late h subh saam pr koe faida nhi h pahle 5 days tak Thik tha phir whi batt h
Dear Aman Kumar Ji,
Aapko Baidyanath vita ex gold ka prayog karna chahiye 2-3 mahina tak- https://www.youtube.com/watch?v=sjzHEovA18o&t=41s
mujhe night fall hota he or mere jang bhi patli hoti ja rahi he ling me halka hlka dard bana rehta he nas kamjore ho gai hai krapya ilaj bataen
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Sir mere sambhog karte samy jalde gir jata hai kaon se dawa le sir plees bataye
Sir confido lene sir me dard photo hai iske saath koi ou anupan batlaiye
Sir kiya confido and speman ik sath use kar sakte hai
Sir kiya confido and speman ik sath use kar sakte hai
Sir mai yah dawa ek mahine se le raha hu lekin mera sperm count nahi bad raha hai kuch bataye iske bare me
BOSDI KE KEYA KEYA KHAYE GA