हिमालया आयुर स्लिम, मोटापा दूर करने की आयुर्वेदिक दवा | Himalaya AyurSlim Review – Lakhaipurtv

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है हिमालया हर्बल की यह दवा वज़न कम करने या मोटापा दूर कर स्लिम बनाने और लिपिड प्रोफाइल को ठीक करने में मदद करती है

हिमालया हर्बल अपने क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए दुनियाभर में जानी जाती है और आयुर स्लिम कैप्सूल इसी का एक प्रोडक्ट है

आयुर स्लिम मार्केट में मिलने वाले दुसरे हर्बल प्रोडक्ट से थोड़ा अलग है अपने यूनिक कम्पोजीशन के कारन, इसका मुख्य घटक गार्सिनिया है

आयुर स्लिम कैप्सूल के कम्पोजीशन और घटक की बात करें तो इसमें गार्सिनिया, हरीतकी, मेथी, गुड़मार पत्ती और शुद्ध गुग्गुल का मिश्रण होता है
गार्सिनिया इंडोनेशिया का एक फल है जो मसालों के कटेगरी में आता है, इसे बॉडी फैट प्रोडक्शन कम करने वाला माना जाता है, शरीर में फैट बनने नहीं देता है और फैट स्टोर भी नहीं होने देता 
हरीतकी या हर्रे पेट साफ करने वाली और बॉडी की टोक्सिंस को बाहर निकालती है 
मेथी दाना के गुण तो आप सब जानते ही हैं, शुगर को कण्ट्रोल करती है, Digestion इम्प्रूव करती है 
गुड़मार शरीर में इन्सुलिन का प्रोडक्शन बढ़ाती है और शुगर कण्ट्रोल करती है जबकि गुगुल वज़न कम करने के लिए जानी-मानी औषधि है, सुजन, दर्द, मोटापा, कोलेस्ट्रॉल को कम करना इसका मेन काम है 
सिर्फ़ 5 चीजों का यूनिक और बैलेंस कम्पोजीशन आयुर स्लिम कैप्सूल दूसरी दवाओं से अलग है 

आयुर स्लिम कैप्सूल के फ़ायदे- 
इसके इस्तेमाल से वज़न कम होता है और मोटापा दूर होता है 
कोलेस्ट्रॉल और लिपिड प्रोफाइल को कम करता है, शरीर में फैट स्टोर नहीं होने देता 
मीठी चीज़ खाने और ज़्यादा खाना खाने की इच्छा को कम करता है
हार्ट को हेल्दी रखता है और हार्ट की बीमारीओं से बचाता है 
कुल मिलाकर देखा जाये तो मोटापा दूर करने की यह एक अच्छी दवा है 

आयुर स्लिम कैप्सूल का डोज़-
1 से 2 कैप्सूल दिन में दो बार भोजन के बाद पानी से लेना चाहिए, या फिर डॉक्टर की सलाह के अनुसार 
कम से कम 40 दिनों के इस्तेमाल के बाद ही इसका असर दीखता है, 6 महिना या इस से ज़्यादा टाइम तक भी यूज़ किया जा सकता है

मोटापा दूर करने की शर्तिया औषधि 

सावधानी- प्रेगनेंसी, ब्रैस्टफीडिंग कराने वाली माताएं, किडनी-लीवर की प्रॉब्लम में इसका इस्तेमाल न करें, शुगर और हार्ट रोगी डॉक्टर की सलाह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं 
हिमालया आयुर स्लिम कैप्सूल आयुर्वेदिक मेडिकल से या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं, 60 कैप्सूल का पैक क़रीब 225 रुपया में मिलता है. ऑनलाइन निचे दिए गए लिंक से  ख़रीद सकते हैं- 


वज़न कम करने के लिए डाइट पर कण्ट्रोल के साथ-साथ एक्सरसाइज भी ज़रूर करना चाहिए तभी सही लाभ मिल सकता है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *