हब्बे मुमसिक अम्बरी के फ़ायदे | Powerful Herbal Medicine to Increase Power and Stamina



हब्बे मुमसिक अम्बरी क्लासिकल यूनानी दवा है जो पुरुष यौनरोगों को दूर करती है. यह पॉवर और स्टैमिना को बढ़ाकर, जल्द डिस्चार्ज नहीं होने देती और टाइमिंग बढ़ाती है. तो आईये जानते हैं हब्बे मुमसिक अम्बरी का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल- 


हब्बे मुमसिक अम्बरी गोली या टेबलेट के रूप में होती है, इसमें जड़ी-बूटियों के अलावा केसर, अम्बर और वर्क नुकरा भी मिला होता है. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें – अगर हिंदी, बालछड़, जावित्री, जायफल, जदवार, अकरकरा, फिल्फिल स्याह, मस्तंगी रूमी, भाँग, ज़ाफ़रान, अम्बर, अफ्यून, वर्क नुकरा और कंद सफ़ेद का मिश्रण होता है. 




हब्बे मुमसिक अम्बरी के फ़ायदे- 


जोश जगाने, पॉवर स्टैमिना बढ़ाने और लॉन्ग लास्टिंग इरेक्शन के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.


पावरफुल यौनशक्तिवर्धक और क्विक एक्शन के लिए हकीम लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. टाइमिंग बढ़ाने के लिए यह एक असरदार दवा है. 





हब्बे मुमसिक अम्बरी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका – 


एक से दो गोली तक दूध के साथ सोने से पहले या ज़रूरत के हिसाब से एक घंटा पहले लेना चाहिए. इसे ऑलमोस्ट सेफ़ दवा माना जाता है, फिर भी लगातार ज़्यादा दिनों तक इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिये. हमदर्द जैसी यूनानी कंपनियों की यह मिल जाती है, इसे ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है. हमदर्द की दस गोली का पैक क़रीब एक सौ रुपया में मिलता है. 

इसे भी जानिए – 





loading…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *