कई लोगों ने मेल कर पूछा है कि कोई ऐसा घरेलु नुस्खा बताया जाये जिसे आसानी से घर पर बनाया जा सके और जिसके इस्तेमाल से शीघ्रपतन या जल्द डिस्चार्ज होने में फ़ायदा हो.
इसलिए आज मैं बता रहा हूँ शीघ्रपतन को दूर करने, सेक्स टाइमिंग बढ़ाने और बाजीकरण के लिए एक बेहतरीन घरेलु आयुर्वेदिक फार्मूला
इसका नाम है ‘अपूर्व बाजीकरण योग’
इसे बनाने के लिए ये सारी चीजें चाहिए होंगी-
असगन्ध चूर्ण, विधारा चूर्ण, मुलहठी चूर्ण प्रत्येक 50 ग्राम, सोंठ का चूर्ण और गिलोय सत्व 25-25 ग्राम और पीसी हुयी मिश्री 100 ग्राम
सभी को अच्छी तरह मिला कर डब्बे में रख लें, बस दवा तैयार है
इसे भी देखें – हिमालया Confido शीघ्रपतन की हर्बल दवा
1-1 चम्मच सुबह शाम भोजन के बाद इसे दूध के साथ लेना चाहिए. यह साधारण सा फ़ार्मूला बहुत ही असरदार है. शीघ्रपतन को दूर करता है, सेक्सुअल स्टैमिना बढ़ाता है. अन्दर से ताक़त देता है. वीर्य को गाढ़ा करता है.
स्वप्नदोष, पैखाना-पेशाब के साथ वीर्य निकलना, मानसिक तनाव, लिंग की शिथिलता इत्यादि को दूर करता है.
इसे भी देखें – स्वप्नदोष का घरेलु ईलाज
इस चूर्ण का इस्तेमाल किसी भी मौसम में कर सकते हैं, और लगातार लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं, पूरी तरह सुरक्षित दवा है. अनुभूत है, कई लोगों पर प्रयोग कर सफ़ल पाया है.