लिंग को लोहे की तरह सख्त बनायें सफ़ेद प्याज़ और शहद से | Safed Pyaz Aur Shahad Ka Istemal



सफ़ेद प्याज़ और शहद के सही इस्तेमाल से लिंग को लोहे की तरह सख्त बना सकते हैं


यह बिल्कुल आसान सा प्रयोग है जिसे कोई भी बना सकता है और इसमें इस्तेमाल होने वाला सफ़ेद प्याज़ और शहद दुनिया में हर जगह मिल जाता है 


ये उन लोगों के लिए भी आसान है जो हमारे देश से बाहर रहते हैं और जहाँ जड़ी बूटी लाकर दवा बनाना आसान काम नहीं है 


सफ़ेद प्याज़ आप सब्ज़ी मार्किट से ले सकते हैं और असली शहद डाबर या किसी और कंपनी का मिल ही जाता है 



आपने इसके इस्तेमाल के कई तरह के तरीक़े देखें होंगे जिनमे अधिकतर सही नहीं होते


इसे बनाने और इस्तेमाल करने का दो तरीका आज मैं आपको बता रहा हूँ 
पहला तरीका – 


दो-तिन मेडियम साइज़ की सफ़ेद प्याज़ को छिल कर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और जूसर में डाल कर इसका रस निकाल लें 


आधा कप यानि 25 ML सफ़ेद प्याज़ के रस में एक चम्मच शहद मिक्स कर पी जाएँ, इसे सुबह शाम फ्रेश बनाकर इस्तेमाल करें. इसे सुबह ख़ाली पेट खाएं और आधा घंटा बाद नाश्ता करें 





दूसरा तरीका – 


उनलोगों के लिए है जो रोज़ इसका ताज़ा रस नहीं निकाल सकते, इसका तरीका भी आसान है 


मेडियम साइज़ के 10-15 सफ़ेद प्याज़ को छिल लीजिये और एक प्याज़ के चार टुकड़े कर दें और इसे काँच के जार में डाल दें और उसे असली शहद से पूरा भर दें, ध्यान रहे जार पूरा भरा होना चाहिए बिल्कुल भी ख़ाली नहीं 
ढक्कन अच्छी तरह बंद कर इसे पंद्रह दिनों के लिए आलमारी रख कर दें 


पंद्रह दिन बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे सुबह शाम 4-4 टुकड़े(एक प्याज़) चबाकर खा लीजिये ख़ाली पेट इसमें मिले हुवे शहद के साथ 


बताये गए दोनों में से कोई भी एक फ़ार्मूला को आप लगातार एक से डेढ़ महिना तक इस्तेमाल कीजिये और फिर चमत्कार देखिये 


इसके प्रयोग अवधि में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए, सम्भोग नहीं करना चाहिए 


इसके इस्तेमाल से लिंग की कमज़ोरी दूर होती है, लिंग में भरपूर तनाव आता है और लिंग बिल्कुल फ़ौलाद की तरह कड़ा हो जाता है  और वीर्य गाढ़ा होता है 





शरीर में ताक़त आती है और चेहरा खिल उठता है 


हाई ब्लड प्रेशर के रोगी को इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए 


तो दोस्तों, ये थी सफ़ेद प्याज़ और शहद के इस्तेमाल की जानकारी जिसके प्रयोग से अधिकतर लोगों को फ़ायदा होता है, जिनको इस से फ़ायदा न हो उनके लिए तो आयुर्वेदिक दवाएं हैं ही. सफ़ेद प्याज़ ऑनलाइन खरीदें, निचे दिए गए लिंक से- 







loading…
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *