डाबर लाल तेल के फ़ायदे | Dabur Lal Tail Review



बच्चों की मालिश के लिए डाबर लाल तेल एक पोपुलर ब्रांड है, यह हड्डी और मसल्स को मज़बूत करता है और बच्चों की ग्रोथ को बढ़ाता है, तो आईये जानते हैं इसका कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल – 


डाबर लाल तेल डाबर इंडिया लिमिटेड का एक गुणकारी प्रोडक्ट है और विज्ञापनों की वजह से यह काफ़ी पॉपुलर भी है. बच्चों के लिए मालिश का यह एक बेहतरीन आयुर्वेदिक तेल है. सबसे पहले जान लेते हैं इसका कम्पोजीशन- 





लाल तेल के कम्पोजीशन की बात करें तो इसके 100 ML तेल में 


शंखपुष्पी – 37.04 ग्राम 


माष या उड़द दाल – 9.88 ग्राम 


रतनजोत – 1.23 ग्राम 


कपूर – 0.92 ग्राम 


सरला तेल – 1.85 ग्राम 


तिल तेल – Q.S. to 100 ML होता है. मतलब तिल तेल के बेस बना हुआ तेल है. 


इसमें मिलाया गया शंखपुष्पी और माष मसल्स और हड्डी को ताक़त और मज़बूती देता है. रतनजोत से स्किन नर्म मुलायम रहती है और त्वचा में निखार लाता है. कपूर का मिश्रण त्वचा रोगों और स्किन इन्फेक्शन से बचाता है. सरला और तिल तेल ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, मसल्स और हड्डियों को स्ट्रोंग बनाता है. सिर्फ तिल तेल ही बच्चों की मालिश के लिए असरदार होता है. शंखपुष्पी, माष, रतनजोत, कपूर और सरला तेल का मिश्रण इसे बेहद इफेक्टिव बना देता है. यहाँ मैं बता देना चाहूँगा कि लाल तेल में किसी तरह का कोई कलर नहीं मिलाया जाता है, रतनजोत के मिश्रण से ही यह नैचुरली लाल रंग का हो जाता है. 






डाबर लाल तेल के फ़ायदे – 


लाल तेल की रेगुलर मालिश से बच्चों का फिजिकल ग्रोथ होता है. यह बच्चों को बढ़ने में मदद करता है.


यह मसल्स को मज़बूत बनाता है और हड्डियों को ताक़त देता है. 


लाल तेल की मालिश से स्किन ग्लो होती है और स्किन प्रॉब्लम से बचाता है.


इसकी मालिश से बच्चों को अच्छी नीन्द आती है. क्लिनिकल रिसर्च बताते हैं कि इसकी मालिश से बच्चों को दोगुना ग्रोथ होता है. 


कुल मिलाकर देखा जाये तो डाबर लाल तेल बच्चों के लिए मालिश का एक बेहतरीन आयुर्वेदिक तेल है जिसे नवजात शिशु से लेकर बड़े बच्चों तक में मालिश कर सकते हैं. 


डाबर लाल तेल से रोज़ दो बार बच्चों की मालिश करनी चाहिए. इसे हल्का गर्म कर मालिश करने से ज़्यादा असर होता है. इस से कम से कम 15 से 30 मिनट तक मालिश करनी चाहिए. 


इसे बच्चों की आँखों में लगने से बचाएँ और बच्चों के मुँह में भी नहीं जाना चाहिए. एक सौ, दो सौ और पांच सौ मिलीलीटर का यह मिलता है. 500 ML के पैक की क़ीमत क़रीब 330 रुपया है. इसे घर बैठे  ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए लिंक से – 

इसे भी जानिए – 




Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *