आपमें से कई लोग अक्सर मुझे पूछते रहते हैं कि कोई ऐसी आयुर्वेदिक दवा बताईये जो वियाग्रा की तरह तुरंत असर करे. मैं आज वैसी ही दवा बताने वाला हूँ जिसका नाम है ‘तरंग गोल्ड कैप्सूल’ जी हाँ दोस्तों, यह वियाग्रा की तरह क्विक एक्शन करती तो है पर साइड इफ़ेक्ट नहीं करती. और सबसे बड़ी बात कि यह महिला और पुरुष दोनों के लिए सामान रूप से लाभकारी है. तो आईये इसके बार में विस्तार से जानते हैं –
तरंग गोल्ड कैप्सूल जैसा कि इसका नाम है यह यौन अंगों और शरीर में तरंग की तरह उत्तेजना प्रदान करता है, यह एक स्वर्ण युक्त औषधि है.
तरंग गोल्ड कैप्सूल के घटक या कम्पोजीशन-
इसके एक कैप्सूल में घटकों की मात्रा- स्वर्ण भस्म 05 मिग्रा., पूर्णचन्द्रोदय रस 10 मिग्रा., बंग भस्म 35 मिग्रा., अभ्रक भस्म 20 मिग्रा., लौह भस्म 20 मिग्रा., जायफल 50 मिग्रा., लौंग 50 मिग्रा., अकरकरा 50 मिग्रा., कौंच बीज 50 मिग्रा., खुरासानी अजवायन 50 मिग्रा., सालम पंजा 100 मिग्रा., शुद्ध कुचला 50 मिग्रा.
- तरंग या त्वरित उत्तेजना प्राप्त करने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए. वियाग्रा की जगह इसका प्रयोग करें, यह वियाग्रा या दूसरी अंग्रेज़ी दवाओं की तरह नुकसान नहीं करती है.
- यह जननेन्द्रिये में रक्त संचार बढ़ाकर भरपूर जोश और तनाव लाता है.
- सम्भोग में उदासीन रहने वाली महिलाओं के लिए भी बहुत गुणकारी है. यह कामशीतलता को दूर कर यौनेक्षा को बढ़ाता है. यौनेक्षा बढ़ाने के लिए महिलाओं को इसका सेवन अवश्य करना चाहिए.