आज आप जानेंगे शीघ्रपतन और दुसरे पुरुष रोगों की असरदार यूनानी दवा शबाब-ए-आज़म के फ़ायदे के बारे में
हर्बल दवा कंपनी रेक्स रेमेडीज की यह एक ब्रांडेड दवा है पुरुष रोगों के लिए, यह यूनानी फ़ार्मूले से बनायी गयी हर्बल दवा है जिसके इस्तेमाल से शीघ्रपतन, इरेक्शन की प्रॉब्लम, Premature Ejaculation, मेल ऑर्गन का ढीलापन और वीर्य विकार जैसे हर तरह के पुरुष रोग दूर होते हैं
शबाब-ए-आज़म जड़ी-बूटियों और भस्मों के मिश्रण से बनी एक यूनानी दवा है जो माजून या हलवे की तरह होती है ठीक वैसी ही जैसा की च्यवनप्राश होता है, तो आईये अब जानते हैं इसके फ़ायदे-
यह इरेक्शन पॉवर को इम्प्रूव करती है, शीघ्रपतन को दूर करती है और जल्द डिस्चार्ज नहीं होने देती
इसके इस्तेमाल से मेल ऑर्गन के मसल्स को ताक़त मिलती है और भरपूर तनाव और कड़ापन लाने में मदद करती है
भरपूर ओर्गाज्म और टाइमिंग को बढ़ाती है, वीर्य विकार दूर कर वीर्य को गाढ़ा बनाती है
इसके इस्तेमाल से वीर्य की मात्रा बढ़ती है, सीमेन मोटिलिटी और क्वालिटी को इम्प्रूव करती है जिस से मेल इनफर्टिलिटी में फ़ायदा होता है
यौनेक्षा को बढ़ाती है जिस से नपुंसकता या Impotency में भी फ़ायदा होता है.
कुल मिलाकर देखा जाये तो पुरुषों की यौन कमज़ोरी दूर करने और हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए यह एक अच्छी दवा है जो बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के काम करती है
शबाब-ए-आज़म का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका-
5 ग्राम दिन में 2 बार दूध के साथ लेना चाहिए खाना खाने के बाद. नार्मल आदमी वन आवर बीफोर बेड भी ले सकता है
रेक्स रेमेडीज की शबाब-ए-आज़म आयुर्वेदिक-यूनानी दवा दुकान में हर जगह मिल जाती है.
loading…