काला नमक या Black Salt को भी सुलेमानी नमक या फिर नमक सुलेमानी के नाम से भी जाना जाता है जो कि एक तरह का मिनरल है जिसे आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है. यह भी हाजमा ठीक करता है और टेस्ट में चटपटा होता है जिसकी वजह से सलाद और चाट वगैरह में भी इस्तेमाल किया जाता है.
पर यहाँ जो मैं बताने वाला हूँ इसका भी नाम नमक सुलेमानी यह पर यह कई तरह की जड़ी-बूटियों का कॉम्बिनेशन है. उम्मीद है अब आप समझ जायेंगे और कंफ्यूज नहीं होंगे.
Namak Sulemani is herbal unani medicine for digestion and stomach problems. This is effective in indigestion, flatulence, gas, anorexia. It improve appetite. Know here details about its composition, benefits and usage.
नमक सुलेमानी का कम्पोजीशन
इसे कई तरह की चीज़ें मिलाकर बनाया जाता है जैसे – Izkhar Makki, Asalassoos, Aftimoon, Anisoon, Balchhar, Tukhm Khas, Tukhm Karafs, Habbe Qurtum, Darchini, Taj Qalmi, Zanjabeel, Zeera Syah, Filfil Syah, Namak Sambhar, Naushadar aur Heeng.
नमक सुलेमानी के फ़ायदे
पेट और हाजमा के लिए यह मुफ़ीद दवा है. पेट फूलना, गैस, अपच और खाना हज़म नहीं होना जैसी परेशानी होने पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
यह भूख बढ़ाता है, पेट की गैस को निकालता है और हाज़मा मज़बूत करता है.
नमक सुलेमानी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका
एक ग्राम सुबह-शाम खाना खाने के बाद पानी से लेना चाहिए. नमक वाली दवा होने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर और पेट के अल्सर में इसे नहीं लेना चाहिए. हमदर्द के 50 ग्राम की क़ीमत क़रीब 35 रुपया है.
Posted inSafoof