Majun Muqil is herbal Unani medicine for both types of piles. This is very effective remedy for hemorrhoid or bleeding piles and non bleeding piles. It removes constipation and improves digestion. Know here full details of Majun Muqil’s ingredients, benefits and uses.
माजून मुक़ील का नुस्खा या कम्पोजीशन
इसके नुस्खे की बात करें तो इसे पोस्त हलेला काबुली, पोस्त बलेला, आँवला, दाना हिल खुर्द, बादीयान, नानख्वाह, सजज़ हिंदी, नर मुश्क, ज़न्जबिल, सतर फ़ारसी, फ़िल्फिल दराज़, मुकिल और शहद मिलाकर बनाया जाता है.
माजून मुक़ील के फ़ायदे
यह ख़ूनी और बादी दोनों तरह की बवासीर के लिए बेहद असरदार है. माजून मुक़ील खून आना रोकता है और बादी बवासीर के मस्सों को सुखा देता है.
कब्ज़ को दूर करता है, मेदे को ठीक करता है और हाज़मा दुरुस्त कर देता है.
माजून मुक़ील के साथ हब्बे मुकिल भी लेने से बवासीर से निजात मिलती है.
माजून मुक़ील का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका
पांच ग्राम रोज़ सुबह एक बार या फिर सुबह शाम पानी या दूध से लेना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है अगर सही डोज़ में लिया जाये तो. इसका इस्तेमाल करते हुवे फाइबर रिच फ़ूड और हरी साग सब्जियाँ खानी चाहिए और कब्ज़ नहीं होने देना चाहिए.