माजून कुन्दुर किडनी और मसाने की कमज़ोरी की दवा है जो ज़्यादा पेशाब आना, अनजाने में पेशाब निकल जाना, पेशाब होल्ड नहीं कर पाना और बिस्तर गीला कर देना जैसी प्रॉब्लम को दूर करती है. तो आईये जानते हैं माजून कुन्दुर का कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में तफ़सील से –
Majun Kundur is herbal Unani medicine for the weakness of kidney and urinary bladder. This is very useful to treat excessive urination or polyuria, incontinence of urine and bed wetting. It gives strength to kidney and urinary bladder. Know here details about its ingredients, benefits and usage.
माजून कुन्दुर का कम्पोजीशन
यह हलवे की तरह की दवा है जो Juft Baloot, Zanjabeel, Sad Kufi, Filfil Syah, Qust Shirin, Kundur और Qimam Shakkar जैसी चीज़ों को मिलाकर बनायी जाती है.
माजून कुन्दुर के फ़ायदे
बहुमूत्र या ज़्यादा पेशाब होना, बार-बार पेशाब होना, अनजाने में पेशाब हो जाना, ज़्यादा देर तक पेशाब रोक नहीं पाना और बिस्तर गिला करना जैसी बीमारियों में इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है.
यह किडनी और मसाने को तकवियत देती है और इनके फंक्शन को दुरुस्त करती है. तासीर में यह नार्मल से थोड़ा ख़ुश्क है.
माजून कुन्दुर का डोज़
एक स्पून सुबह-शाम शहद या पानी से या फिर एक गोली कुर्स कुश्ता बैज़ा मुर्ग के साथ या फिर डॉक्टर हकीम के मशवरे के मुताबिक़ इसका डोज़ लेना चाहिए. सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. हमदर्द के 125 ग्राम की क़ीमत क़रीब 60 रुपया है, इसे आप ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं.