कुश्ता मरजान जवाहर क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है दिल, दिमाग और लिवर को ताक़त देती है, मेमोरी पॉवर बढ़ाती है और दिमाग की कमज़ोरी की वजह से होने वाले सर दर्द, सर्दी, खाँसी, नज़ला को दूर करती है. इसके अलावा धात गिरने में भी असरदार है. तो आईये जानते हैं कुश्ता मरजान जवाहर क्या है? इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –
Kushta Marjan Jawahar is classical Unani medicine. It strengthens the heart, liver and brain. Improves memory power and also removes headache, cough, cold and catarrh due to weakness of brain. Also useful in spermatorrhoea. Know here details about its ingredients, benefits and usage.
कुश्ता मरजान जवाहर का नुस्खा या कम्पोजीशन
इसके नुस्खे की बात करें तो इसे मरजान, अम्बर, वर्क़ तिला, याकूत, वर्क़ नुकरा, ज़मुर्द और अर्क़ केवड़ा जैसी चीज़ें मिलाकर बनाया जाता है. इसमें मिलायी जाने वाली चीज़ें पावरफुल और बेजोड़ हैं.
कुश्ता मरजान जवाहर के फ़ायदे
- दिल यानी हार्ट की ताक़त देना, हार्ट का फंक्शन सही करना और दिमाग को ताक़त देकर दिमागी कमज़ोरी दूर करना और मेमोरी पॉवर बढ़ाना इसका मेन फंक्शन है.
- लिवर के फंक्शन को सही करता है जिस से हाज़मा भी ठीक होता है.
- सर दर्द, सर्दी, खांसी और नज़ला में असरदार है ख़ासकर साथ में दिमाग की कमज़ोरी भी हो तो.
- वर्क़ तिला और वर्क़ नुकरा जैसी चीजें मिला होने से धात गिरना और क़तरे जाना जैसी प्रॉब्लम में भी इस से फ़ायदा होता है.
कुश्ता मरजान जवाहर का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका
30mg से 60mg तक सुबह शाम एक स्पून ख़मीरा गाओज़बाँ अम्बरी के साथ लेना चाहिए. इसे सही डोज़ में डॉक्टर हकीम की सलाह से ही लेना चाहिए. इसका कुर्स यानी टेबलेट भी मिलता है जिसे एक से दो गोली तक ले सकते हैं.