सर्दी-जुकाम या नज़ला से कई लोग अक्सर परेशान रहते हैं और तरह-तरह की दवाईयों के सेवन से भी बीमारी जल्दी नहीं जाती है. पर इसका भी उपाय है जिसका नाम है – जीर्ण प्रतिश्याय हर वटी, तो आईये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं –
जीर्ण प्रतिश्याय हर वटी जैसा कि इसका नाम है क्रोनिक सर्दी-जुकाम को दूर करने वाली टेबलेट
इसे सिर्फ़ बेहतरीन जड़ी-बूटियों के मिश्रण से ही बनाया गया है. गुलबनफशा, लिसोढ़ा, मुलेठी, खतमी जैसी बूटियों का घनसत्व.
जीर्णप्रतिश्याय हर वटी के फायदे-
जीर्णप्रतिश्याय हर वटी का सेवन करने से समस्त प्रकार के नवीन या जीर्ण प्रतिश्याय(सर्दी-जुकाम, नज़ला इत्यादि) नष्ट होते हैं.
इसके अतिरिक्त यह खाँसी, श्वास को भी शीघ्र नष्ट करती है और कफ़ को पतला करके निकाल देती है जिस से फेफड़े एवम श्वास नलिका साफ़ हो जाती है.
यह सर्दी-जुकाम के कारन होने वाले सर दर्द में भी उपयोगी है.
मात्रा और सेवन विधि –
एक से दो गोली रोज़ दो-तीन बार तक गर्म पानी से. इसके लगातार इस्तेमाल से आप पुरानी से पुरानी सर्दी-जुकाम से छुटकारा पा सकते हैं.
इसके १०० ग्राम के पैक की क़ीमत है सिर्फ 165 रुपया जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं दिए गए लिंक से – https://www.lakhaipur.in/product/jeern-pratishyay-har-vati/
Posted inCold Cough jeern pratishyay har vati