Habbe Nishat Benefits | हब्बे निशात के फ़ायदे

हब्बे निशात यूनानी दवा है जो मर्दों की बीमारियों के लिए असरदार है. इसके इस्तेमाल से मर्दाना कमज़ोरी, नामर्दी, वीर्य का पतलापन, स्पर्म काउंट की कमी और जल्द फारिग़ होना जैसी प्रॉब्लम में फ़ायदा होता है. तो आईये जानते हैं हब्बे निशात के फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –

Habbe Nishat is herbal Unani medicine which helps male with infertility problem and cures reproductive system disease. This is very useful in impotency, low virility, erectile dysfunction, spermatorrhoea, low sperm count etc. male disease. Know  here details about its composition, benefits and uses.

हब्बे निशात का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके 250 mg के हर टेबलेट में Kushta Nuqra- 14.46mg, Zafran-57.87mg, Jayphal-57.87mg, Samandar Sokh-28.93mg, Zahar Mohra-4.07mg, Jawitri-57.87mg, Regmahi- 57.87mg

कुश्ता नुकरा यानी रजत भस्म, ज़ाफ़रान और रेग माहि जैसी चीज़ें मिला होना से यह दवा बेहद असरदार बन जाती है और थोड़ी महँगी भी.

हब्बे निशात के फ़ायदे 

इरेक्शन की कमी, मर्दाना कमज़ोरी, नामर्दी, जल्द डिस्चार्ज होना, वीर्य का पतलापन, स्पर्म काउंट और मोटिलिटी की कमी जैसी प्रॉब्लम में इस से फ़ायदा होता है.

मेल इनफर्टिलिटी में इसे दूसरी दवाओं के साथ लेने से अच्छा फ़ायदा होता है. पर याद रखें, तासीर में यह गर्म होती है.

हब्बे निशात का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

एक-एक गोली सुबह शाम दूध या पानी से खाना के बाद लेना चाहिए. या फिर डॉक्टर के मशवरा को फॉलो करें.

हमदर्द, रेक्स, शमा जैसी यूनानी कंपनियों की यह मिल जाती है. इसे आप यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं. हमदर्द के 16 टेबलेट के पैक की क़ीमत क़रीब 600 रुपया है.

हब्बे हमल के फ़ायदे | Habbe Hamal Ke Fayde

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *