आज की जानकारी है यूनानी दवा अर्क मुरक्कब मुसफ्फा खून के बारे में.
तो आईये जानते हैं कि अर्क मुरक्कब मुसफ्फा खून क्या है? इसका नुस्खा, बनाने का तरीका और इसके फ़ायदे के बारे में सबकुछ डिटेल में –
अर्क मुरक्कब मुसफ्फा खून का कम्पोजीशन
इसे बनाने के लिए चाहिए होता है शाहतरा के पत्ते, शाहतरा के बीज, चिरायता, सर्फोंका, मुंडी, नीलकंठी, ब्रह्मदंडी, आबनूस का बुरादा, सफ़ेद चन्दन, बुरादा, लाल चन्दन बुरादा, अफ्तिमुन बस्फाईज और उस्बा प्रत्येक 5-5 तोला. मेहँदी के पत्ते, मेहँदी के फूल, नीम के पत्ते, नीम के फूल, नीम की छाल, बकायन की छाल, शीशम की छाल, कचनार की छाल प्रत्येक 7-7 तोला और उन्नाब और धमासा 8-8 तोला
निर्माण विधि
बनाने का तरीका यह है कि सभी को इसके कुल वज़न के 16 गुना पानी में दो दिनों तक भिगोने के बाद अर्क खींचने वाली मशीन से कुल पानी का आधी मात्रा में अर्क निकाला जाता है. यही अर्क मुरक्कब मुसफ्फा खून कहलाता है.
अर्क मुरक्कब मुसफ्फा खून के फ़ायदे
जैसा कि इसका नाम है, खून साफ़ करने वाली औषधि है. आयुर्वेद में जिसे रक्तशोधक कहा जाता है उसे ही यूनानी में मुसफ्फा खून या मुस्सफी खून के नाम से जाना जाता है.
समस्त रक्त विकारों की यह उत्तम औषधि है.
फोड़े, फुंसी, खुलजी से लेकर हर तरह चर्मरोगों में इसका प्रयोग किया जाता है.
अर्क मुरक्कब मुसफ्फा खून की मात्रा और सेवन विधि
50 ML सुबह-शाम 20 ML शर्बत उन्नाब मिलाकर लेना चाहिए.
तो दोस्तों यह थी आज की जानकारी अर्क मुरक्कब मुसफ्फा खून के बारे में.