अर्क़ अम्बर क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो लिक्विड फॉर्म में होती है. इसके इस्तेमाल से दिल, दिमाग, लिवर और मेदे की कमज़ोरी दूर होती है और पॉवर-स्टैमिना बढ़ता है. चुस्ती-फुर्ती लाकर जोश को बढ़ाती है. तो आईये जानते हैं अर्क़ अम्बर का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –
Arq Amber is herbal Unani medicine in liquid form. This is excellent remedy for heart, liver and brain. It also increase power stamina and libido. Know here details about its composition, benefits and use.
अर्क़ अम्बर का नुस्खा या कम्पोजीशन
इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे कई तरह की बेहतरीन चीज़ों से बनाया जाता है जैसे – Amber, Mastagi, Bergh Raihan, Sad Kufi, Qirfa, Kishneez Khushk, Gule Gaozaban, Badiyan khurd, Darunaj Aqrabi, Post Pista, Zarambad, Ood Hindi, Kabab Kandan, Ushna, Sumbul-ut-teeb, Behman Safed, Behman Surkh, Shaqaqul Misri, Sazaj Hindi, Darchini, Zarfan, Qaranfal, Gule Sewati, Gule Surkh, Tabasheer, Heel Khurd, Heel Kalan, Post Utruj, Abresham, Sandal Safed, Aabe Seb Taza, Aabe Anar Shirin, Arq Bed Mushk, Arq Gaozaban, Arq Badranjboya और Arq Gulab वगैरह.
नुस्खे के हिसाब से यह एक बेजोड़ अर्क़ है जिसमे बेजोड़ चीज़ें मिली होती हैं.
अर्क़ अम्बर की तासीर और Properties
यूनानी के मुताबिक़ यह तासीर में नार्मल और खुश्क, बॉडी को गर्मी देने वाला, दिल और दिमाग को ताक़त देने वाला यानी हार्ट एंड ब्रेन टॉनिक, ज़्यादा धड़कन और प्यास को कम करने वाला और मुक़व्वी बाह यानि यौनशक्ति वर्धक है. इस से जोश, पॉवर और स्टैमिना भी बढ़ता है.
अर्क़ अम्बर के फ़ायदे
- यह हार्ट, ब्रेन, लिवर और पेट को ताक़त देता है और इनके फंक्शन को सही करता है.
- थकावट, कमज़ोरी को दूर कर एनर्जी को रिस्टोर करता है और चुस्ती-फुर्ती लाता है.
- दिमागी कमज़ोरी और दिमागी थकान को दूर करता है, गशी आना और कमज़ोरी दूर होती है.
- क़ुवते बाह यानी यौनशक्ति को बढ़ाता है. मर्दाना कमज़ोरी दूर होती है और पॉवर-स्टैमिना बढ़ जाता है.
- यह एक ऐसी दवा है जिस से बॉडी के मेन ओर्गंस के फंक्शन सही होते हैं और नर्वस सिस्टम भी मज़बूत होता है.
अर्क़ अम्बर का डोज़
50ml सुबह शाम खाना के बाद 20ml शर्बत अनार शीरीं के साथ लेना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है.
इसे भी जानिए
अर्क़ गावज़बाँ (Arq Gaozaban)
अर्क़ कासनी (Arq Kasni)
अर्क़ मकोह (Arq Makoh)