दोस्तों चिलगोज़ा को आप जानते ही हैं, यह एक तरह का मेवा है, ड्राई नट्स या ड्राई फ्रूट्स है जो इसके पेड़ का बीज होता है. मेवों में सबसे महँगा मेवा चिलगोज़ा ही होता है. इसे ही अंग्रेज़ी में पाइन नट्स कहा जाता है.
इसी चिलगोज़ा के पेड़ से निकलने वाले गोंद को ही गोंद चिलगोज़ा कहा जाता है. हर तरह के पेड़ के गोंद में उसके औषधिय गुण होते हैं. इसके गोंद में भी चिलगोज़े वाले गुण होते हैं, ठीक उसी तरह से जैसे नीम, बबूल या पलाश गोंद में उसके पेड़ के गुण होते हैं.
गोंद चिलगोज़ा में मैग्नीशियम, जिंक, कैल्शियम और विटामिन्स पाए जाते हैं. गोंद चिलगोज़ा को सबसे ताक़तवर गोंद माना जाता है. अगर इसके तासीर की बात करें तो चिलगोज़े की तरह गोंद चिलगोज़ा भी तासीर में गर्म होता है. इसे कम मात्रा में ही सेवन करना चाहिए.
गोंद चिलगोज़ा के फ़ायदे
- इसके बहुत सारे फ़ायदे हैं, यह एक रिच एंटी ऑक्सीडेंट है.
- आँखों की रौशनी बढ़ाता है, हड्डियां मज़बूत होती हैं इसके सेवन से.
- मस्तिष्क को शक्ति देता है, दिमाग तेज़ करता है.
- हृदय को स्वस्थ्य बनता है,गुड कोलेस्ट्राल की मात्रा बढ़ाता है.
- मधुमेह को सुधारता है, वज़न को संतुलित करता है.
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है, बालों के लिए भी लाभदायक है.
- पुरुष महिला यौन रोगों में असरदार है.
- मरदाना कमज़ोरी, वीर्य विकार, धातुक्षीणता, इनफर्टिलिटी, महिलाओं के सफ़ेद पानी की समस्या, बाँझपन, कमज़ोरी इत्यादि हर तरह की समस्या में लाभकरी है.
गोंद चिलगोज़ा की मात्रा और सेवन विधि
एक चुटकी या आधा ग्राम(500mg) की मात्रा में रोज़ एक बार दूध के साथ लेना चाहिए. कभी भी इसे अधीक मात्र में यूज़ न करें, तासीर में गर्म होता. स्थानीय वैद्य जी की सलाह से लेना ही बेस्ट है.
गोंद चिलगोज़ा कहाँ मिलेगा?
इसे आप ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं, असली गोंद चिलगोज़ा ऑनलाइन ख़रीदने का लिंक निचे दिया गया है.
असली गोंद चिलगोज़ा ऑनलाइन ख़रीदें
इसे भी जानिए –
गोंद कमरकस, बबूल गोंद, नीम गोंद के फ़ायदे