सुपारी पाक एक आयुर्वेदिक टॉनिक है जो स्त्री और पुरुष दोनों के प्रजनन अंगों या Re productive system पर असर करती है और स्त्री पुरुष के स्वास्थ को सुधारती है
हालाँकि यह औरत और मर्द दोनों के लिए फायदेमंद दवा है पर औरतों की बीमारी जैसे ल्यूकोरिया और गर्भाशय की प्रॉब्लम के अधिक इस्तेमाल की जाती है और इसी के लिए यह पोपुलर भी है
इसके इस्तेमाल से ल्यूकोरिया और गर्भाशय की प्रॉब्लम दूर होती है और संतान होने की सम्भावना बढ़ती है
महिलाओं के लिए यह दवा अमृत तुल्य है, इसका इस्तेमाल महिलाओं की डेलिवेरी के बाद भी गर्भाशय टॉनिक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है
यह एक बेहतरीन टॉनिक है जो ल्यूकोरिया, शारीरिक कमज़ोरी, पीठ और कमर की दर्द, खून की कमी, चेहरे का पीलापन, थोड़ा काम करते ही थक जाना जैसे महिला रोगों के लिए बेहद असरदार दवा है
पुरुषों के नर्वस system की कमज़ोरी, infertility, शीघ्रपतन और वीर्य विकार में भी इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है
सुपारी पाक का मुख्य घटक सुपारी है और इसके अलावा इसमें कई सारी जड़ी-बूटी और खनिज लवण मिलाये जाते हैं
तो आईये जानते हैं कि इसका कम्पोजीशन क्या है –
इसमें मिलाया जाता है सुपारी, गाय का दूध, गाय का घी और चीनी के अलावा ये सारी जड़ी-बूटियां
इलायची
बला
नागबला
पिप्पली
जायफल
जावित्री
शिवलिंगी
तेजपात
तालिशपत्र
दालचीनी
सोंठ
उशीर
तगर
मोथा
हर्रे
बहेड़ा
आँवला
वंशलोचन
शतावर
शुद्ध कौंच बीज
मुनक्का
तालमखाना
गोक्षुर
खजूर
धनिया
कसेरू
मुलेठी
सिंघाड़ा
जीरा
बड़ी इलायची
अजवाइन
कुशुब के बीज
जटामांसी
सौंफ़
मेथी
विदारीकन्द
सफ़ेद मुसली
असगंध
कचूर
नागकेशर
काली मिर्च
चिरोंजी
सेमल के बीज
गज पीपल
कमलगट्टा
सफ़ेद चन्दन
लाल चन्दन और लौंग के अलावा
बंग भस्म, नाग भस्म, लौह भस्म, कस्तूरी और कपूर भी मिलाया जाता है
आप समझ सकते हैं कि इतनी सारी जड़ी-बूटी और भस्मों के मिश्रण से यह दवा कितनी असरदार बन जाती है
यह एक शास्त्रीय आयुर्वेदिक दवा है हमदर्द से लेकर डाबर, बैद्यनाथ जैसी कई सारी आयुर्वेदिक और यूनानी कंपनियां बनाती हैं और यह हर जगह मिल जाती है
अब जानते हैं सुपारी पाक के फ़ायदे –
इसके इस्तेमाल से औरतों की बीमारी ल्यूकोरिया ठीक हो जाती है और इसके सेवन से गर्भाशय को ताक़त मिलती है
प्रसव के बाद इसके इस्तेमाल से योनी संकुचित होती है और शरीर को बल मिलता है
ल्यूकोरिया और इस से होने वाले लक्षण जैसे ताक़त की कमी, कमज़ोरी, सर दर्द, पैर और कमर में दर्द, थकावट, चिंता, सर का भारीपन, थोड़े से काम से ही थक जाना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है
पेल्विक Inflammatory डिजीज या PID में भी इस से फ़ायदा होता है, इसके लिए इसे अशोकारिष्ट के साथ लेना चाहिए
बार-बार गर्भपात या मिस कैरज होने भी असरदार है, जिन महिलाओं को मिस कैरेज हो जा रहा हो उनको इसका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए
पुरुषों के रोग जैसे वीर्य विकार, शीघ्रपतन और शुक्राणुओं की कमी में भी इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है
अब जानते हैं सुपारी पाक के डोज़ के बारे में –
सुपारी पाक को 12 से 24 ग्राम तक दिन में दो बार दूध या पानी से खाना खाने के बाद लेना चाहिए
इसकी मात्रा का निर्धारण बल, आयु और पाचन शक्ति के मुताबिक करना चाहिए
यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक दवा है जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है
प्रेगनेंसी में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
तो दोस्तों, ये थी आज की जानकारी बहुत ही प्रचलित दवा सुपारी पाक के बारे में. घर बैठे ऑनलाइन सुपारी पाक खरीदिये निचे दिए गए लिंक से –
इसे भी पढ़ें –
हिमालया लुकोल ल्यूकोरिया की आयुर्वेदिक दवा
चरक M2 Tone स्त्री रोगों की हर्बल दवा
अशोकारिष्ट के फ़ायदे महिलाओं के लिए