लौह भस्म के फ़ायदे | Lauha Bhasma Benefits, Usage, Dosage & Side Effects



जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह लोहा या आयरन से बनने वाली दवा है. लौह भस्म एक तरह का आयरन ऑक्साइड होता है. लौह भस्म के इस्तेमाल से शरीर को ताक़त मिलती है और खून की कमी दूर होती है. लोहा या आयरन की कमी से होने वाले हर तरह के रोगों के अलावा कई दुसरे रोग भी इसके इस्तेमाल से दूर होते हैं, तो आईये जानते हैं लौह भस्म के फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल – 


लौह भस्म के कम्पोजीशन की बात करें तो यह खनिज से बनने वाली दवा है जिसमे लोहे के बुरादे को आयुर्वेदिक प्रोसेस से शुद्ध कर, जड़ी-बूटियों की भावना देकर हाई टेम्परेचर में भस्म बनाया जाता है. लौह भस्म पाउडर के रूप में लाल रंग का होता है 


लौह भस्म के गुण –


यह कफ़-पित्त नाशक, रक्तवर्धक, शक्ति वर्धक और बाजीकारक गुणों से भरपूर होती है. 





लौह भस्म के फ़ायदे –


किसी भी वजह से होने वाले खून की कमी को दूर करने की यह पावरफुल दवा है, यह एक नेचुरल हीमैटिनिक (Hematinic) यानि हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाती है
एनीमिया, कमज़ोरी, लीवर बढ़ जाना, तिल्ली या स्प्लीन बढ़ जाना, ब्लड में Bilirubin बढ़ जाना, कमज़ोर पाचनशक्ति और भूख की कमी जैसे रोगों को दूर करना इसका मेन काम है. 


इसके अलावा यह ब्लीडिंग वाले रोग जैसे ब्लीडिंग पाइल्स, हर्निया, स्वप्नदोष, नपुंसकता और पुरुष यौन और महिला रोगों में भी फ़ायदेमंद है.





लौह भस्म की मात्रा और सेवन विधि – 


15 mg से लेकर 125 mg तक रोज़ दो बार शहद या मक्खन-मलाई के साथ मिक्स लेना चाहिए. इसका डोज़ रोग और रोगी की उम्र पर डिपेंड करता है. सही मात्रा में डॉक्टर की सलाह से लेने पर किसी भी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. 


प्रेगनेंसी में और स्तनपान कराने वाली महिलायें भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. 
Trusted कंपनी का ही लौह भस्म यूज़ करना चाहिए, अगर लौह भस्म सही से बना हुआ नहीं हो तो नुकसान कर सकता है.


सावधानियां- 


पेट और आँतों के अल्सर, Ulcerative Colitis और Thalassemia जैसे रोगों में इसका इस्तेमाल न करें. कुछ अंग्रेजी दवाओं के साथ भी इसे नहीं लेना चाहिए नहीं तो रिएक्शन कर सकता है. 




WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *