महर्षि एनरजौल एम ए, पॉवर और स्टैमिना बढ़ाये | Maharishi Energol MA Benefits, Indication & Usage



एनरजौल एम ए महर्षि आयुर्वेद नाम की कंपनी का एक क्वालिटी प्रोडक्ट है जो पुरुषों की यौन कमज़ोरी और यौन रोगों के लिए असरदार है. इसके इस्तेमाल से Premature Ejaculation, Erectile Dysfunction, लिबिडो की कमी और सीमेन का पतलापन, मर्दाना कमज़ोरी जैसे रोगों में फ़ायदा होता है, तो आईये जानते हैं एनरजौल एम ए का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल – 


एनरजौल एम ए आयुर्वेदिक फ़ॉर्मूले पर बनी पूरी तरह से आयुर्वेदिक दवा है, इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें – 


स्वर्ण सिद्ध मकरध्वज 
लौह भस्म
अभ्रक भस्म 
वंग भस्म 
चोपचीनी 
शाल्मली 
लौंग
जीरा 
जायफल 
समुद्र शोष 
सोंठ
काली मिर्च 
पीपल 
वंशलोचन 
जावित्री 
शतावर 
द्राक्षा 
बला 
काकड़ासिंगी 
छोटी इलायची 
कौंच बीज 
कुठ 
नागर मोथा 
विदारीकन्द 
पाठा 
नागकेशर 
जटामांसी 
शीतल चीनी 


गोक्षुर और मिश्री जैसी दवाओं का मिश्रण होता है. सिद्ध मकरध्वज, लौह, वंग, अभ्रक जैसे भस्मों के साथ बेहतरीन जड़ी-बूटियों का मिश्रण इस दवा को अपने आप में बेजोड़ बना देता है. नॉन हार्मोनल, एंटी एजिंग और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर दवा है





एनरजौल एम ए के फ़ायदे –


सामान्य कमज़ोरी, यौन कमज़ोरी, जल्द डिस्चार्ज हो जाना या Premature Ejaculation और Erectile Dysfunction में फ़ायदेमंद है.


यौनेक्षा की कमी या Desire की कमी को दूर कर परफॉरमेंस को सुधारता है, नसों की कमज़ोरी और ढीलापन को दूर कर दुबारा एक्टिव बनाता है और नवयौवन देता है. 


वीर्य को गाढ़ाकर स्पर्म क्वालिटी और क्वांटिटी को सुधारता है. पुराने रोग और ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए भी फ़ायदेमंद है. 





एनरजौल एम ए का डोज़-


दो टेबलेट सुबह शाम दूध के साथ खाना खाने के बाद लेना चाहिए. इसके साथ में शंखपुष्पी सिरप भी लिया जा सकता है. इसे लॉन्ग टाइम तक यूज़ कर सकते हैं, ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है. अगर इसे लेने से किसी कोई एलर्जी  हो तो इसे न लें. 


loading…
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *