टोंसीलेट टेबलेट जो है जानी-मानी होम्यो कंपनी SBL का ब्रांड है जो टॉन्सिल्स, गले की ख़राश और Pharyngitis जैसे रोगों में बेहद असरदार है. तो आईये जानते हैं टोंसीलेट का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –
टोंसीलेट का कम्पोजीशन-
टोंसीलेट में असरदार होम्योपैथिक दवाओं का मिश्रण है. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें –
Mercurius Biniodatus
Belladonna
Kali Muriaticum
Ferrum Phosphoricum
Baryta Carbonica जैसी दवाओं का मिश्रण होता है.
टोंसीलेट के फ़ायदे-
टॉन्सिल्स की सुजन, टॉन्सिल्स का इन्फेक्शन, गले की ख़राश जैसी Tonsillitis और इस से रिलेटेड प्रॉब्लम के लिए यह बेहद असरदार दवा है.
यह टॉन्सिल्स के दर्द और सुजन को कम कर राहत देती है और लगातार इस्तेमाल से बीमारी दूर करती है.
टोंसीलेट को मैंने कई लोगों पर इस्तेमाल कराकर असरदार पाया है, इसीलिए इसके बारे में यहाँ बता रहा हूँ.
टोंसीलेट का डोज़-
एक टेबलेट हर तीन घंटे पर लेना चाहिए ज़्यादा तकलीफ़ वाली कंडीशन में. नार्मल कंडीशन में एक टेबलेट रोज़ तीन बार लेना चाहिए.
यह बिलकुल सेफ़ दवा है किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. बच्चे-बड़े सभी यूज़ कर सकते हैं. 25 ग्राम के पैक की क़ीमत 125 रुपया है.
Posted inHomeopathy
SBL Tonsilat Tablets for Tonsillitis, Sore Throat and Pharyngitis
इसे भी जानिए –