माजून चोबचीनी क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो बदन का दर्द, जोड़ों का दर्द, फोड़े-फुंसी, कील-मुहाँसे, खून की ख़राबी, सिफलिस और साइटिका जैसी बीमारियों में असरदार है. तो आईये जानते हैं माजून चोबचीनी का नुस्खा, फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में पूरी डिटेल –
Majun Chobchini is herbal Unani Medicine useful in Body pain, Joint Pain, Boils, Pimples, Blood impurity, Syphilis and Sciatica disease.
माजून चोबचीनी जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है इसका मेन इनग्रीडेंट चोबचीनी नाम की जड़ी होती है. माजून चोबचीनी हलवे की तरह की दवा है.
माजून चोबचीनी का नुस्खा या कम्पोजीशन
इसमें चोबचीनी के अलावा लौंग, जायफल, जावित्री, गुले सुर्ख, ज़ाफ़रान, ज़रमबद, कुलंजन, नागरमोथा, सोंठ, मिर्च,पीपल, अकरकरा, जदवार खताई, इलायची, दालचीनी, मस्तगी, सुरंजान, बोज़ीदन, सना मक्की, इन्द्रजौ और शहद मिला होता है.
यह तासीर में थोड़ी गर्म, दर्द कम करने वाली और खूनसफ़ी होती है.
माजून चोबचीनी के फ़ायदे
- जोड़ों का दर्द, बदन का दर्द, मसल्स का दर्द और साइटिका के दर्द में भी फायदेमंद है.
- खूनसफ़ी या ब्लड प्योरीफ़ायर होने से फोड़े-फुंसी और कील मुहाँसों को दूर करती है. खून साफ़ करती है और बॉडी से टोक्सिंस को निकाल देती है.
- सिफलिस और सुज़ाक में भी फ़ायदेमंद है.
- यह यूरिक एसिड को भी कम करने में असरदार है.
माजून चोबचीनी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका
एक स्पून या 5 से 10 ग्राम तक रोज़ सुबह एक बार या फिर रोज़ बार भी लिया जा सकता है. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, किसी तरह कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं. हमदर्द के 125 ग्राम के पैक की क़ीमत 100 रुपया के क़रीब है इंडिया में.