Roghan Beer Bahooti | रोग़न बीर बहोटी के फ़ायदे – unanitimes

रोग़न बीर बहोटी यूनानी मेडिसिन है जो पुरुषों के लिए मालिश का तेल है, यह एक्सटर्नल यूज़ की दवा है जो नसों की कमज़ोरी, ढीलापन, पतलापन को दूर करता है और साइज़ इम्प्रूव करने में भी मदद करता है, तो आइये जानते हैं रोग़न बीर बहोटी का कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –

Roghan Beer Bahooti is Unani medicine. This is oil for external use only. This oil is very useful to improve shape, size and hardness of male organ. It helps in harder erection and controls premature ejaculation. Know here details of its composition, benefits and use.

रोग़न बीर बहोटी का कम्पोजीशन 

इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें बीर बहोटी एक्सट्रेक्ट और रोग़न कुंजद होता है.

बीर बहोटी जो है एक तरह का कीड़ा होता है लाल रंग का. इसे मखमली कीड़ा भी कहते हैं, इसकी बॉडी मखमल की तरह होती है. बारिश के दिनों में यह बारिश के बाद मिट्टी से निकलता है. हमारे गाँव के खेतों में बारिश के दिनों में यह अक्सर पाया जाता था.

रोग़न बीर बहोटी के फ़ायदे

यह पुरुष यौन अंग के मसल्स को ताक़त देता है, नसों की कमजोरी दूर करता है. मेल ऑर्गन को लम्बा, मोटा और कड़ा बनाता है.

प्रॉपर इरेक्शन देने और शीघ्रपतन दूर करने में मदद करता है.

इसे ज़रुरत के हिसाब से रोज़ एक से दो बार मालिश करनी चाहिए.

हमदर्द के 10 ML की क़ीमत क़रीब 200 रुपया है जिसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.

फ़रबा आयल के फ़ायदे 

तिला वाजिद अली शाह 

तिला आज़म लिंग का ढीलापन दूर करे 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *