अर्क़ गावज़बाँ एक तरह की सपोर्टिंग मेडिसिन है जो दिल, दिमाग और लिवर पर असर करती है, नर्व को ताक़त देती है. धड़कन, बेचैनी और ज़्यादा प्यास लगने जैसी प्रॉब्लम इस से दूर होती है. तो आईये जानते हैं अर्क़ गावज़बाँ के फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –
Arq Gaozaban is herbal unani medicine which is very effective for liver, heart, brain and nerves. It used in palpitation, restlessness and excessive thirst. Know here details about Arq Gaozaban benefits usage and dosage.
अर्क़ गावज़बाँ जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है गावज़बाँ नाम की बूटी से बना हुआ अर्क़
गावज़बाँ को आयुर्वेद में गोजिव्हा के नाम से जाना जाता है. गो का मतलब गाय और जिव्हा मतलब जीभ. इसके पत्ते गाय की जीभ की तरह दिखने से इसका गोजिव्हा पड़ा है. यूनानी में सेम ही है. गाव का मतलब गाय और ज़बाँ का मतलब जीभ या ज़ुबान.
इसे बंगाली, फ़ारसी और पश्तो में गावज़बाँ, अरबी में- Taharatul Sanulshur, हिन्दी में- गोजिव्हा, इंग्लिश में – Borage, Bee Plant जैसे नामो से जाना जाता है. पानी वाली जगहों में 30 से 60 CM तक का इसका पौधा होता है जिसमे ब्लू रंग के फूल भी आते हैं. इसके पत्ते और फुल या फिर पूरा पौधे का ही दवाओं में इस्तेमाल होता है.
अर्क़ बनाने के लिए इसे मोटा-मोटा कूटकर पानी में भिगाने के बाद अर्क़ निकालने वाली मशीन से अर्क़ निकाला जाता है जो की पानी की तरह ही दीखता है.
अर्क़ गावज़बाँ के फ़ायदे
- लिवर, हार्ट और ब्रेन की बीमारियों में ही इसका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
- यह लिवर की गर्मी को दूर करता, पेट को सही करता है और दिल-दिमाग को ताक़त देता है.
- इसे बीमारी के मुताबिक़ दूसरी सपोर्टिंग मेडिसिन के साथ ही डॉक्टर-हकीम लोग लेने की सलाह देते हैं.
अर्क़ गावज़बाँ का डोज़
इसे 50 से 100ML तक सुबह शाम या फिर डॉक्टर के मशवरे से लिया जाना चाहिए. ऑलमोस्ट सेफ़ दवा होती है जिसे बच्चे-बड़े सभी को दिया जाता है. हमदर्द के 500ML की क़ीमत क़रीब 80 रुपया है जिसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं.
अर्क़ मकोह के फ़ायदे | Arq Makoh Ke Fayde
अर्क़ कासनी के फ़ायदे जानिए | Arq Kasni Ke Fayde Janiye