माजून जोगराज गूगल यूनानी दवा है जो आयुर्वेदिक दवा योगराज गुग्गुल से मिलता जुलता काम करती है पर इसका कम्पोजीशन थोड़ा अलग होता है.
माजून जोगराज गूगल का कम्पोजीशन
इसे बनाने के लिए चाहिए होता है पीपल, काली मिर्च और भांगरा प्रत्येक दस-दस ग्राम, सोंठ, कूठ, देवदार, हाउबेर, अकरकरा, पीपरामूल और नरकचूर प्रत्येक 6 ग्राम, बला मूल, जुन्दबेदस्तर प्रत्येक 2 ग्राम, कबाबचीनी, चिता और कासनी प्रत्येक 3 ग्राम, पुदीना 5 ग्राम, और शुद्ध गुग्गुल सभी चीज़ों के वज़न के बराबर यानी 90 ग्राम और साथ में चाहिए होगा बादाम का तेल
माजून जोगराज गूगल बनाने का तरीका
सभी जड़ी-बूटियों को कूट-पीसकर चूर्ण बना ले और इसके बाद गुग्गुल मिलाकर बादाम का तेल मिलाते हुए इतना कूटें की माजून की तरह बन जाये. बस यही है माजून जोगराज गूगल
माजून जोगराज गूगल का डोज़
तीन से पांच ग्राम तक
माजून जोगराज गूगल के फ़ायदे
यह हर तरह के वात और कफ़ के रोग, जोड़ों का दर्द, गठिया-बाय, लकवा, कम्पवात यानी राअशा, वात नाड़ियों की कमज़ोरी इत्यादि दूर करती है.
यह एक बाजीकरण औषधि भी है, आतशक में भी फ़ायदा करती है.
चूँकि यह एक यूनानी दवा है तो हकीम लोग इसका ज़्यादा इस्तेमाल कराते हैं. इसे ऑनलाइन खरीदने का लिंक निचे दिया गया है.
माजून जोगराज गूगल ऑनलाइन ख़रीदें