majun aqrab | Majun e Aqrab Ke Fayde | माजून अकरब

 

majun aqrab ke fayde

माजून अकरब जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है अकरब का मतलब होता है बिच्छू, अकरब एक अरबी शब्द है. माजून का मतलब होता है चटनी या हलवे के तरह की दवा.

माजून अकरब का कम्पोजीशन 

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए होगा काकनज की जड़ 15 ग्राम, जितियान रूमी(रूमी पाषाणभेद) 13.5 ग्राम, जुन्दबेदस्तर 12 ग्राम, अंतर्धूम में जलाया हुआ काला बिच्छू 10.5 ग्राम, सफ़ेद मिर्च 8 ग्राम, काली मिर्च 8 ग्राम और सोंठ 5 ग्राम 

माजून अकरब बनाने का तरीका 

इसे बनाने का तरीका बहुत की आसान है. सभी चीज़ों को कूट-पीसकर बारीक कपड़छन चूर्ण बना लें. अब इस चूर्ण के कुल वज़न का तीन गुना असली शहद लेकर चूर्ण को अच्छी तरह से मिलाकर रख लें. बस यही माजून अकरब है. वैसे यह बना बनाया मिल जाता है, इसे ऑनलाइन ख़रीदने का लिंक में दे रहा हूँ. 

माजून अकरब ऑनलाइन ख़रीदें 

माजून अकरब के फ़ायदे 

यह किडनी और मूत्राशय की पत्थरी को चूर-चूर कर निकाल देती है. पत्थरी, पत्थरी के दर्द और पेशाब की जलन दूर करने के लिए ही इसका इस्तेमाल किया जाता है.

माजून अकरब का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

500 mg से एक ग्राम तक सुबह सवेरे दो कप अर्क सौंफ़ और एक कप शर्बत बजूरी मिक्स कर लेना चाहिए. या फिर स्थानीय वैद्य या हकीम जी की सलाह से ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *