भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

13 दिसंबर 2023

Pushpdhanwa Ras | पॉवर-स्टैमिना बढ़ाने वाली सुपर मेडिसिन

pushpdhanva ras benefits

यह एक ऐसी रसायन औषधि है जो कामोत्तेजना बढ़ाती है, बल, वीर्य और शक्ति बढ़ाती है और उत्तम बाजीकरण है. धात गिरना, वीर्य-विकार, स्पर्म की कमी से लेकर शीघ्रपतन और नपुंसकता यानि कि Impotency तक में असरदार है. यह महिला-पुरुष दोनों के इनफर्टिलिटी की समस्या को दूर करती है. 

सबसे पहले जानते हैं पुष्पधन्वा रस का घटक या कम्पोजीशन 
pushpdhanva ras ingredients

इसमें रस सिन्दूर, नाग भस्म, वंग भस्म, लौह भस्म, अभ्रक भस्म जैसी दवाओं में धतुरा, विजया, शाल्मली, नागबेल और मुलेठी की भावना देकर बनाया जाता है
कई सारे पावरफुल भस्मों और जड़ी-बूटियों के रस की भावना से यह दवा शक्तिशाली बन जाती है. आयुर्वेदिक ग्रन्थ भैषज्य रत्नावली का यह योग है. 
इसमें मिलाई जाने वाली चीजों के गुणों के बारे में संक्षिप्त में अगर बताऊँ तो -

रस सिन्दूर- 
बलवर्द्धक, उत्तेजक और योगवाही है

नाग भस्म - 
स्तम्भन का काम करता है और प्रमेह नाशक है

अभ्रक भस्म- 
धातुओं की पुष्टि करने वाला, योगवाही रसायन है, मानसिक स्वास्थ को सही करता है 

बंग भस्म-
बल वर्द्धक, प्रमेह नाशक, वृष्य और स्तंभक है

लौह भस्म-
खून बढ़ाने वाला और बल बढ़ाने वाला होता है

और इसमें जिन जड़ी-बूटियों की भावना दी गयी है उनमे सेमल - वीर्य बढ़ाने वाला, स्तम्भक है. नागबेल- उत्तेजक, बल्य है. मुलेठी रसायन है जबकि धतुरा- दर्दनाशक होता है. 

तो इस तरह से सभी के गुणों को जमा कर दिया जाये तो यह वीर्य बढ़ाने वाली, स्पर्म काउंट बढ़ाने वाली, शक्ति बढ़ाने वाली, पॉवर-स्टैमिना, सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली एक उत्तम रसायन औषधि है. 

पुष्पधन्वा रस की मात्रा और सेवन विधि 

एक से दो गोली सुबह-शाम शहद, मक्खन-मिश्री, या उबले हुए गर्म दूध से लेना चाहिए. 


पुष्पधन्वा रस के फ़ायदे 

ज़्यादा सम्भोग करने से हुयी कमज़ोरी, वीर्य का पतलापन, धात की समस्या हो, स्पर्म काउंट की कमी हो गयी हो इसका सेवन करना चाहिए. 

यह नसों की कमज़ोरी को दूर करता है, उनमे मज़बूती लाता है और धारण शक्ति बढ़ाता है. पॉवर-स्टैमिना, लिबिडो बढ़ाने वाली सुपर मेडिसिन है. 

वीर्य नाश की वजह से हुयी नपुँसकता की यह अव्यर्थ औषधि है, ऐसा ग्रन्थ में कहा गया है. यह आपके अंग विशेष में ब्लड फ्लो बढाकर उसको शक्तिशाली कारगर बनाता है. 

किसी शोक, दुर्घटना या मानसिक समस्या से जिनकी यौनेक्षा नहीं हो, रूचि नहीं हो उनके लिए भी असरदार है. क्यूंकि यह मेल हार्मोन Testosterones को बढ़ाता है.

महिलाओं के गर्भाशय सम्बन्धी विकारों से होने वाली फीमेल इनफर्टिलिटी में भी इसका प्रयोग किया जाता है. 

नींद नहीं आना, यादाश्त की कमी, कमजोरी, खून की कमी को दूर करने में असरदार है. 

पुष्पधन्वा रस के साइड इफेक्ट्स 

यह एक सुरक्षित औषधि है, इसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होता है. सही मात्रा में और सही समय तक इसका यूज़ करना चाहिए अपने नज़दीकी वैद्य जी की सलाह के अनुसार. 

अंग्रेज़ी दवा और होमिओ दवा का सेवन करते हुए भी इसका यूज़ कर सकते हैं. बस दूसरी दवाओं में आधा से एक घंटा का गैप रखें.




हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin