पुष्करमूलादि गुग्गुल के घटक और निर्माण विधि
पुष्करमूल 300 ग्राम, वायविडंग 100 ग्राम और त्रिफला 100 ग्राम लेकर बारीक चूर्ण बनाकर इसमें 500 ग्राम शोधित गुग्गुल मिलाकर अच्छी तरह से कूटकर 500 mg की गोलियाँ बनाकर सुखाकर रख लें
पुष्करमूलादि गुग्गुल की मात्रा और सेवन विधि
दो-दो गोली रोज़ दो से तीन बार तक
पुष्करमूलादि गुग्गुल के फ़ायदे
कोलेस्ट्रॉल वृद्धि और मेद वृद्धि नाशक है. कोलेस्ट्रॉल कितना भी क्यूँ न बढ़ा हुआ हो, इसके सेवन से धीरे-धीरे नार्मल हो जाता है.
इसके सेवन से बढ़ा हुआ वज़न भी कम जाता है और मोटापा दूर होता है.