हर लोग सुन्दर दिखना चाहते हैं ख़ासकर हमारी यंग जनरेशन चाहे वह लड़का हों या लड़की. पिम्पल्स या कील-मुहाँसे और दाग-धब्बे अगर चेहरे पर हो जाएँ तो हर लोग इस से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं और इसके लिए तरह-तरह की क्रीम ट्राई करते हैं. अगर आपमें से भी किसी को पिम्पल्स हो, दाग-धब्बे हों और अपना रंग निखार कर गोरा दिखना चाहते हों आज की जानकारी आपके काम की है, आईये पूरी डिटेल्स जानते हैं -
पिम्पल्स के लिए हर लोग कोई न कोई क्रीम ज़रूर ट्राई करते हैं यह बात सौ फीसदी सच है, अगर आपको भी कभी पिम्पल्स हुआ होगा तो आपने भी कुछ लगाया ही होगा.
तो क्या सिर्फ़ किसी क्रीम से पिम्पल्स जा सकता है? तो जवाब है नहीं
आयुर्वेद का सिधान्त कहता है कि कील-मुहांसे और दाग धब्बों के लिए सिर्फ़ लगाने की दवा से नहीं होगा बल्कि खाने वाली दवा भी लेनी होगी.
पिम्पल्स और दाग-धब्बों को दूर कर रूप निखारने वाली औषधि यौवनपीड़ीकान्तक टेबलेट और रूपसी उबटन के बारे में आज बताने वाला हूँ. इसमें एक खाने की दवा है तो दूसरी लगाने की.
यौवनपीड़ीकान्तक टेबलेट कील-मुहाँसों के मूलकारन को दूर कर खून साफ़ करती है और रूप निखारती है.
रूपसी उबटन को फेसपैक की तरह चेहरे पर लगाना होता है दूध या गुलाब जल में पेस्ट बनाकर.
बेहतरीन जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनी शत प्रतिशत शुद्ध आयुर्वेदिक औषधि है यह जो न सिर्फ़ पिम्पल्स को जड़ से दूर कर देती है बल्कि रूप निखारकर गोरा बना देती है.
यह दोनों ऑनलाइन अवेलेबल है जिसका लिंक दिया जा रहा है-
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें